मुंबई: मुंबई में एलफिन्सटन रेलवे स्टेशन पर एक मामूली अफवाह और बारिश की वजह से भगदड़ मची. उसी भगदड़ ने 22 लोगों की जान ले ली. सुबह 9.30 बजे के करीब हर दिन की तरह मुसाफिर प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए पुल की सीढ़ियों पर चढ़ रहे थे लेकिन उसी समय मुसाफिरों की बीच एक अफवाह आग की तरफ फैली.

  • हादसे की पहली थ्योरी


पुल टूटने की अफवाह की वजह से हादसा-

हादसे की बड़ी वजह फुट ओवर ब्रिज के ऊपर एक शेड को बताया जा रहा है. जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त यहां पर तेज बारिश हो रही थी. जाहिर है बारिश की वजह से लोग तेजी से फुट ओवर ब्रिज पार करने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस के मुताबिक, उसी दौरान फुट ओवर ब्रिज के ऊपर बना शेड का एक हिस्सा टूट गया. दूसरी तऱफ कुछ लोगों ने हल्ला करना शुरू कर दिया कि फुट ओवर ब्रिज टूट गया है. जिसके बाद पुल टूटने की ये अफवाह जंगल के आग की तरफ मुसाफिरों में फैल गई और भगदड़ में कुछ लोग फुट ओवर ब्रिज से गिरकर अपनी जान गंवा बैठे, वही कुछ लोगों के कुचले जाने की भी खबर है.

  • हादसे की दूसरी थ्योरी


फिसलन की वजह से हादसा

पुल पर जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त वहां तेज बारिश हो रही थी. उस बारिश से बचने के लिए कुछ लोग फुटओवर ब्रिज के ऊपर बने शेड में खड़े थे, जबकि कुछ लोग तेजी से पुल पार कर रहे थे. हादसे की दूसरी थ्योरी ये आ रही है कि बारिश की वजह से कुछ लोग फिसल गये और इसी वजह से वहां भगदड़ मच गई.

  • हादसे की तीसरी थ्योरी


शॉर्ट सर्किट की वजह से भगदड़

कुछ लोगों का ये भी कहना है कि पुल पार कर रहे लोगों के बीच अफवाह फैली कि स्टेशन पर शॉर्ट सर्किट हो गया है. इस अफवाह की वजह से लोगों में अफरातफरी मच गई और फिर आम दिनों का ट्रेन का सफर मौत के सफर में तब्दील हो गया.

  • हादसे की चौथी थ्योरी


दमे के अटैक से मुसाफिर के गिरने की अफवाह

हादसे की पड़ताल में ये बात भी सामने आ रही है कि कुछ लोगों के बीच अफवाह फैली कि दमे के अटैक से कोई मुसाफिर फुट ओवर ब्रिज पर गिर गया है. कहा जा रहा है कि इस अफवाह की वजह से लोगों में भगदड़ मच गई.

हादसे की इन अलग अलग थ्योरी पर प्रमाणिक तौर पर अभी कुछ कहना मुश्किल है. दूसरी तरफ रेलवे प्रशासन हर बार की तरह हादसे की जांच जारी है-कहकर मामले को रफा दफा करने में जुटी है.