बिहार: यह बेहद चिंताजनक है कि रोजगार की दौड़ किसी के लिए जानलेवा भी साबित हो सकती है. बिहार के रोहतास एक बेहद हैरान कर देने वाली खबर आई है. अपने सीने में देश सेवा करने का जज्बा ले कर आर्मी में भर्ती के लिए दौड़ने वाला एक शख्स भगड़द के दौरान लोगों के पैरो तले दबकर मर गया.


बुधवार सुबह को रोहतास के डिहरी में बीएमपी टू मैदान में चल रहे सेना बहाली के दौरान मची भगदड मे एक शख्स की मौत हो गई जबकी चार घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है की बीएमपी दो मैदान मे 6 जनवरी से 18 जनवरी तक चलने वाले सेना बहाली के लिए बुधवार सुबह जब अभ्यार्थियों को कतार मे लगाया जा रहा था तो भगदड मच गई.


एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लोग एक दूसरे पर गिरते चले गए. घायलो को इलाज के लिय सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया. जहां लड़कों को ठीक से इलाज भी नही मिल रहा है. हादसे में शिकार हुए युवक का नाम मनोज कुमार था और वह शेरघाटी का रहने वाला था. उधर मामले में कर्नल राजीव ने बताया कि एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में यह हादसा हुआ है.