नई दिल्ली: बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल आज दोपहर बीजेपी का दामन थामेंगी. दिल्ली मुख्यालय में साइना को पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी. बीजेपी में शामिल होने के बाद साइना दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार भी करेंगी. हरियाणा के हिसार में जन्मीं साइना फिलहाल विश्व वरीयता में आठवें नंबर की खिलाड़ी हैं.


साइना नेहवाल ने कई बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है. फिल्मी पर्दे पर भी साइना नेहवाल की बायोपिक जल्द दस्तक देने वाली है. परिणीति चोपड़ा साइना नेहवाल का किरदार अदा करती नजर आएंगी.


बैडमिंटन खेल में दिए योगदान के लिए साइना नेहवाल को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार और अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया है. लंदन ओलंपिक में साइना नेहवाल ने देश के लिए ब्रोंज मेडल जीता था.


साइना नेहवाल 24 अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट जीत चुकी हैं साल 2015 में साइना नेहवाल विश्व की नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी बनी थी. साइना नेहवाल मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली है लेकिन बचपन से ही वह हैदराबाद में रही हैं और हैदराबाद में ही रह कर उन्होंने पढ़ाई और बैडमिंटन के गुर सीखे.


साइना नेहवाल ने बीते दिनों नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन किया था. बीजेपी सूत्रों का कहना है कि साइना नेहवाल बहुत जल्द बीजेपी में शामिल होंगी लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगी या नही , यह बाद में बताया जाएगा.