नई दिल्ली: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण आज लगने वाला है. सूर्य ग्रहण करीब 8 बजे शुरु होकर दोपहर 1 बजकर 35 मिनट तक रहेगा. देश में क्रिकेट चलाने वाले बोर्ड बीसीसीआई ने सूर्य ग्रहण के मद्देनज़र आज होने वाले सभी रणजी मैच के वक्त में बदलाव किया है. खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने सभी मैच देर से शुरू करने का एलान किया है.


बीसीसीआई ने ट्वीट कर दी जानकारी


बीसीसीआई ने ट्वीट कर जानकारी दी है, ‘’पूरे भारत में सूर्य ग्रहण को देखते हुए रणजी ट्रॉफी के दूसरे दिन के खेल का समय बदल दिया गया है. ये फैसला खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है.’’





बता दें कि रणजी ट्राफी के सभी मैच सुबह साढे नौ बजे शुरू होते हैं. आज मुंबई और राजकोट के बीच रणजी ट्राफी ग्रुप मैच के दूसरे दिन का खेल सूर्यग्रहण के कारण दो घंटे देर से शुरू होगा.  इसी तरह सौराष्ट्र क्रिकेट संघ ने भी कहा कि आज खेल 11.30 से शुरू होगा.


आज होने वाले सूर्य ग्रहण के बारे में जानें


बता दें कि आज 5 घंटे 36 मिनट तक दुनिया भर में सूर्य ग्रहण देखा जा सकेगा. सबसे पहले ग्रहण की शुरुआत भारतीय समय के मुताबिक सुबह सात बजकर उनसठ मिनट पर होगी लेकिन ये ग्रहण अरब सागर के बीच से ही दिखाई देगा. धरती पर ग्रहण की शुरुआत सऊदी अरब में होफूफ के पास होगी. लेकिन इस समय वहां सूर्योदय नहीं हुआ होगा.


दुनिया में ये सूर्य ग्रहण सबसे पहले भारत की धरती से दिखना शुरू होगा. भारतीय समय के मुताबिक दोपहर एक बजकर 35 मिनट पर सूर्य ग्रहण समाप्त होगा. इस वक्त ग्रहण उत्तरी प्रशांत महासागर के बीच से दिखाई देगा.


यह भी पढ़ें-


आज साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, सुबह 8 बजकर तीन मिनट पर शुरू होगा, 'रिंग ऑफ फायर' की तरह दिखेगा सूरज


राशिफल, 26 दिसंबर गुरुवार: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण आज, जानें क्या कहता है आपका भाग्य