आत्मनिर्भर भारत अभियान में हमारे स्टार्टअप्स निभा रहे बड़ी भूमिका- पीएम मोदी
स्टार्टअप इंडिया इंटरनेशनल समिट को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान स्टार्टअप की फौज तैयार हुई. महिलाएं भी इसमें तेजी से भाग ले रही हैं. आत्मनिर्भर भारत अभियान में हमारे स्टार्टअप्स बड़ी भूमिका निभा रहे हैं.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टार्टअप इंडिया इंटरनेशनल सम्मेलन को संबोधित किया. इस सम्मेलन में बिम्सटेक देशों को प्रतिनिधि शामिल हुए. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत स्टार्टअप इको सिस्टम में एक है. भारत में 41 हजार से ज्यादा स्टार्टअप मौजूद हैं.
पीएम मोदी ने कहा, "कोरोना के खिलाफ लड़ाई से लेकर, वैक्सीन बनाने तक हम सबके जो अनुभव रहे हैं, अपने उन अनुभवों के साथ आज बिम्सटेक देशों के हमारे युवा और उद्यमी इस प्रारंभ समिट में शामिल हो रहे हैं. इसलिए ये समिट और भी महत्वपूर्ण हो जाती है." उन्होंने कहा, "ये सदी डिजिटल रेवोल्यूशन और न्यू एज इनोवेशन की सदी है. इस सदी को एशिया की सदी भी कहा जाता है. इसलिए ये समय की मांग है कि भविष्य की टेक्नोलॉजी एशिया की लैब से निकलें और भविष्य के इंट्रप्रेनर्स हमारे यहां से तैयार हों."
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान भारत में स्टार्टअप की फौज तैयार हुई. सामान्य परिवार से आए युवा भी स्टार्टअप में कामयाब हुए. महिलाएं भी तेजी से इसमें भाग ले रही हैं. हर राज्य स्टार्टअप को बढ़ावा दे रहे हैं. सभी क्षेत्रों का आधुनिकीकरण हो रहा है. भारत के 80 फीसदी जिले स्टार्टअप मूवमेंट से जुड़े. स्वास्थ्य और खान-पान में स्टार्टअप की अच्छी संभावना है.
प्रधानमंत्री ने कहा, "आज 41 हजार से ज्यादा स्टार्टअप्स हमारे देश में किसी न किसी अभियान में लगे हुए हैं. इनमें से 5700 से ज्यादा आईटी सेक्टर में हैं. 3600 से ज्यादा हेल्थ सेक्टर में बनें हैं. 1700 स्टार्टअप्स एग्रीकल्चर सेक्टर में आये हैं."
कोवैक्सीन के टीके का साइड इफेक्ट हुआ तो कंपनी देगी मुआवज़ा, भारत बायोटेक का एलान