माले: मालदीव के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां की संसद में आतंक फैलाने वाले पड़ोसी देश पाकिस्तान का नाम लिए बिना उसपर हमला बोला. पीएममोदी ने कहा कि सरकार प्रायोजित आतंकवाद मानवता के लिए आज सबसे बड़ा खतरा है और उन्होंने इससे निपटने के लिए वैश्विक नेताओं से एकजुट होने की अपील की. पीएम मोदी ने कहा कि आतंकियों को धन और हथियार मुहैया कराने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.


अब आतंकवाद पर वैश्विक सम्मेलन करने का समय है- मोदी 


मालदीव की संसद ‘मजलिस’ को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘वैश्विक समुदाय ने जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक चुनौतियों पर सम्मेलन और बैठकें की हैं, अब उसे आतंकवाद के मुद्दे पर भी साथ आना चाहिए. अब आतंकवाद पर वैश्विक सम्मेलन करने का समय है.’’ मोदी ने कहा कि आतंकवाद न केवल किसी देश के लिए, बल्कि समूची सभ्यता के लिए खतरा है.


आज श्रीलंका जाएंगे पीएम मोदी, धमाकों के बाद देश का दौरा करने वाले पहले विदेशी नेता होंगे


पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘’आतंकवादियों ने पास न तो बैंक हैं, न नोट छापने वाली मशीनें और न ही हथियार बनाने वाली फैक्ट्रियां. लेकिन फिर भी न तो उनके पास पैसों की कमी होती है और न ही हथियारों की. उन्होंने सवाल किया,‘‘उन्हें यह सब कहां से मिलता है? उन्हें यह सुविधाएं कौन मुहैया कराता है?’’  उन्होंने कहा, ‘‘बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोग आज भी अच्छा आतंकवादी और बुरा आतंकवादी के बीच अंतर करने की गलती कर रहे हैं.’’


पानी अब सिर से ऊपर जा रहा है- मोदी


पीएम मोदी ने परोक्ष रूप से पाकिस्तान की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘सरकार प्रायोजित आतंकवाद आज दुनिया के सामने सबसे बड़ा खतरा है.’’ भारत ने पहले देश में आतंकवादी हमलों के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया था और उससे उसकी सरजमीं से पनप रहे आतंकी संगठनों को समर्थन देना बंद करने को कहा था. मोदी ने कहा, ‘‘पानी अब सिर से ऊपर जा रहा है.’’  उन्होंने दुनिया के नेताओं से आतंकवाद से मिलकर लड़ने को कहा. मोदी ने कहा, ‘‘आतंकवाद और चरमपंथ से लड़ना दुनिया में नेतृत्व की सबसे बड़ी परीक्षा है. ’’


भारत-मालदीव के बीच छह समझौतों पर हुए दस्तखत, PM मोदी को सर्वोच्च सम्मान 'निशान इज्जुद्दीन' मिला


मोदी और सोलेह ने समुद्री लूट, आतंकवाद, संगठित अपराध, मादक पदार्थ की तस्करी और मानव तस्करी समेत समान चिंता के मुद्दों पर द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर रजामंदी जताई. उन्होंने आतंकवाद, उग्रवाद और चरमपंथ से मुकाबले के लिए संयुक्त कार्यसमूह बनाने पर भी सहमति जताई.


मालदीव में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हर भारतीय आपके साथ- मोदी


पीएम मोदी ने कहा कि भारत और मालदीव के संबंध इतिहास से भी पुराने हैं. उन्होंने कहा, ‘‘आज मैं इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि मालदीव में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हर भारतीय आपके साथ है.’’  मोदी दोबारा प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर शनिवार को मालदीव पहुंचे थे.


यह भी पढ़ें-


World Cup में संडे का सुपरहिट मुकाबला: आज ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, दोपहर 3 बजे से शुरु होगा मैच


राहुल गांधी के इस्तीफा वापस न लेने पर किसी और को कार्यकारी अध्यक्ष बना सकती है कांग्रेस-सूत्र


6 दिन बाद भी लापता एन-32 विमान का कोई सुराग नहीं, IAF ने किया ये बड़ा एलान


वीडियो देखें-