नई दिल्ली: राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने राज्य सरकारों से रमज़ान के पवित्र महीने में लोगों के लिए फल और दूसरी जरूरी वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चत करने के लिए कहा है. आयोग के अध्यक्ष सैयद गयुरुल हसन रिजवी ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र लिख कर यह भी कहा कि रमजान महीने में यह प्रयास होना चाहिए कि लोगों को लॉकडाउन की वज़ह से असुविधा नहीं हो.




उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों का आह्वान किया कि वे लॉकडाउन और सामाजिक दूरी के नियम का पालन करते हुए अपने घर पर ही इफ्तार और इबादत करें.


रिजवी ने मुख्य सचिवों को लिखे पत्र में कहा है, ‘‘आपसे आग्रह किया जाता है कि रमज़ान के दौरान फल एवं जरूरत की दूसरी वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जिला अधिकारियों को निर्देश जारी किए जाएं.’’


आपको बता दें, देश में कोरोना ने अपना कहर बरपाया हुआ है. इसी के मद्देनजर लॉकडाउन लागू किया है और लोगों को घरों से निकलने की मनाही है.


ये भी पढ़े.


पीएम मोदी ने रमज़ान की मुबारकबाद दी, कहा- COVID 19 के खिलाफ जारी लड़ाई जीतेंगे