Udaipur Murder: उदयपुर हत्याकांड पर दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम का आया बयान, जानें क्या कुछ कहा?
Udaipur Murder: देश के प्रमुख मुस्लिम संगठनों ने उदयपुर हत्याकांड की घोर निंदा की है. इन संगठनों ने सभी से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह से कानून हाथ में नहीं लेने की अपील की है.
Udaipur Murder: दिल्ली (Delhi) की जामा मस्जिद (Jama Masjid) के शाही इमाम (Shahi Imam) सैयद अहमद बुखारी (Syed Ahmed Bukhari) ने उदयपुर (Udaipur) में दो मुस्लिम युवाओं द्वारा एक शख्स की निर्मम हत्या की निंदा की है. उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों का यह अमानवीय कदम जहां इंसानियत के खिलाफ है, वहीं यह इस्लाम के भी खिलाफ है. शाही इमाम ने कहा, मैं अपनी तरफ से और हिंदुस्तानी मुसलमानों की तरफ से इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं.”
सैयद अहमद बुखारी ने कहा, “इस्लाम शांति का धर्म है. पैगंबर मोहम्मद साहब का जीवन मानवता, रहमदिली, करुणा, सहिष्णुता की घटनाओं से भरा पड़ा है.” उन्होंने कहा कि अगर आरोपी दोनों लड़कों ने पैगंबर मोहम्मद के जीवन, कुरान और शरिया का अध्ययन किया होता तो शायद वो इस अमानवीय कृत्य को अंजाम न देते.
#WATCH | "Brutal murder in Udaipur has shaken humanity...It's not only an act of cowardice but also non-Islamic, illegal, and inhuman. On behalf of all Indian Muslims, I strongly condemn this..," says Syed Ahmed Bukhari, Shahi Imam of Delhi's Jama Masjid on murder of #KanhaiyaLal pic.twitter.com/nYG71KswSR
— ANI (@ANI) June 29, 2022
बता दें राजस्थान में उदयपुर के धानमंडी थानाक्षेत्र में सोमवार को दो व्यक्तियों ने एक दर्जी कन्हैया लाल की गला रेंतकर हत्या कर दी और सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि उन्होंने ‘‘इस्लाम के अपमान’’ का बदला लेने के लिए ऐसा किया. दोनों हमलावरों को घटना के कुछ घंटों के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.
मुस्लिम संगठनों ने उदयपुर की घटना की निंदा
गौरतलब है कि देश के प्रमुख मुस्लिम संगठनों (Muslim Organizations) ने उदयपुर हत्याकांड की घोर निंदा की है. इन संगठनों ने सभी से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह से कानून हाथ में नहीं लेने की अपील की है. इनमें ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (All India Muslim Personal Law Board), जमीयत उलेमा-ए-हिंद (Jamiat Ulema-e-Hind) भी शामिल है.
यह भी पढ़ें:
Kanhaiya Lal Murder Case: कन्हैया लाल की हत्या मामले की जांच NIA ने अपने हाथ में ली, दर्ज किया केस
Maharashtra Floor Test: शिवसेना के बागी विधायकों के साथ कल मुंबई पहुंचेंगे एकनाथ शिंदे, कहा- 'हमारे पास है संख्याबल'