Coronavirus India: देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर बरकरार है. हालांकि पहले के मुकाबले अब लहर धीमी हो रही है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में कोरोना के नए मामलों में गिरावट देखी जा रही है. कई राज्यों में मौतों का आंकड़ा भी कम हुआ है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना का सबसे ज्यादा कहर बरपा, लेकिन अब वहां नए मामलों की संख्या एक हजार से कम हो गई है. जानिए देश के किन-किन राज्यों में कोरोना के केस कम हुए हैं.
किन-किन राज्यों में पॉजिटिविटी रेट कम हुआ है? (18 मई तक)
नोट- पॉजिटिविटी रेट कम होना यानि उन राज्यों में कोरोना के नए केस कम हो रहे हैं.
- महाराष्ट्र- 22.4 फीसदी से घटकर 15.9 फीसदी
- उत्तर प्रदेश- 14.7 फीसदी से घटकर 7 फीसदी
- बिहार- 14.7 फीसदी से घटकर 7.4 फीसदी
- दिल्ली- 25 फीसदी से घटकर 13.6 फीसदी
- मध्य प्रदेश- 24.2 फीसदी से घटकर 15.2 फीसदी
- छत्तीसगढ़- 19 फीसदी से घटकर 11 फीसदी
किन-किन राज्यों में पॉजिटिविटी रेट बढ़ा है? (18 मई तक)
- तमिलनाडु- 22.4 फीसदी से बढ़कर 24.5 फीसदी
- त्रिपुरा- 7.7 फीसदी से बढ़कर 10.9 फीसदी
- सिक्किम- 24.8 फीसदी से बढ़कर 26.7 फीसदी
- अरुणांचल प्रदेश- 16.7 फीसदी से बढ़कर 17.7 फीसदी
- मणिपुर- 17.9 फीसदी से बढ़कर 19.6 फीसदी
- मिजोरम- 5.8 फीसदी से बढ़कर 7.8 फीसदी
सिर्फ 8 राज्यों में एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस (18 मई)
अब देश के सिर्फ 8 राज्यों में एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं. ये राज्य हैं- उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल.
- उत्तर प्रदेश- एक लाख 49 हजार 32
- महाराष्ट्र- चार लाख 48 हजार
- राजस्थान- एक लाख 76 हजार 363
- कर्नाटक- छह लाख तीन हजार 660
- केरल- तीन लाख 62 हजार 675
- तमिलनाडु- दो लाख 31 हजार 596
- आंध्र प्रदेश- दो लाख 11 हजार 554
- पश्चिम बंगाल- एक लाख 31 हजार 560
यह भी पढ़ें-
Corona: प्लाज्मा थेरेपी पर बढ़ा कन्फ्यूजन, IMA ने कहा- मरीज के तीमारदार की मंजूरी से दिया जा सकता है