West Bengal STF: पश्चिम बंगाल स्पेशल टास्क फोर्स (West Bengal Task Force) और कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) की टीम ने डार्कनेट और क्रिप्टोकरेंसी (Darknet and cryptocurrency) से ड्रग्स खरीदने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों को आज अदालत (Court) में  पेश किया गया जिसके बाद कोर्ट ने मुख्य आरोपियों को 11 मई तक के लिए पुलिस की हिरासत (Police Custody) में भेज दिया है. 


कोलकाता पुलिस की एसटीएफ टीम मौजूदा समय काफी अलर्ट मोड पर है. अभी पिछले सप्ताह 29 अप्रैल को भी कोलकाता एसटीएफ ने हथियारों के एक तस्कर को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम अजीजुर मोमीन था वो मूल रूप से मालदा का रहने वाला है. एसटीएफ ने उसे कोलकाता के पारसी बागान लेन से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए गए शख्स के पास से दो देसी कट्टे और 7 जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे. 






क्या है डार्कनेट
डार्कनेट मार्केट ई-कॉमर्स साइट है ये नियमित सर्च इंजन की पहुंचे से बाहर रहती है. इसे ऐसा बनाया ही गया है ताकि ये सर्च इंजन की जद में न आएं ऐसी वेबसाइट्स को अवैध लेन-देन के इस्तेमाल के लिए बनाया गया है. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि ऐसी साइटों पर खरीदार और बेचने वाले की पहचान काफी हद तक गुप्त रहती है.


यह भी पढ़ेंः


Hyderabad Honor Killing पर 48 घंटों के बाद टूटी असदुद्दीन ओवैसी की चुप्पी, कहा- 'हम हत्यारों के साथ खड़े नहीं होते'


Delhi Corona Cases 7th may: दिल्ली में कोरोना के 1407 नए मामले 2 की मौत, जानिए पूरे सप्ताह का हाल