Jammu Kashmir: सुरक्षाबलों ने हाइब्रिड आतंकी से बरामद किए 'स्टिकी बम', बड़ा खतरा टला
Sticky Bombs: जम्मू कश्मीर के सोपोर कस्बे में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली. सुरक्षबलों ने एक हाइब्रिड आतंकी से चुंबक बम बरामद किए हैं.

Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर के बारामूला (Baramulla) जिले के सोपोर (Sopore) कस्बे में सुरक्षाबलों ने एक 'हाइब्रिड' आतंकी के पास से 'स्टिकी बम' (Magnetic-Sticky Bombs) बरामद किए हैं. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकी की पहचान साकिब शकील डार के रूप में हुई है. उसे शनिवार शाम गिरफ्तार किया गया था.
सोपोर के पुलिस अधीक्षक शबीर नवाब ने संवाददाताओं से कहा कि सुरक्षाबलों ने 'हाइब्रिड' आतंकी (Hybrid Terrorist) की गतिविधियों के बारे में एक गुप्त सूचना मिलने पर नाकेबंदी की थी. गिरफ्तार आतंकी से पूछताछ के बाद सुरक्षाबलों ने एक बैग से 'स्टिकी बम' बरामद किए. उन्होंने कहा, 'मामले की जांच जारी है.'
Sticky bombs recovered from a hybrid terrorist in Jammu and Kashmir's Sopore: Police
— Press Trust of India (@PTI_News) September 4, 2022
'सोपोर में पहली बार मिला चुंबक बम'
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह पहला मौका है जब सोपोर में 'स्टिकी बम' बरामद किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने कहा, 'यह एक मैग्नेटिक बम है, जो किसी वाहन से चिपक जाता है. यह अत्यधिक विस्फोटक और विध्वंसकारी तथा सुरक्षाबलों व आमजन के लिए खतरनाक है. इसका इस्तेमाल कर जानमाल को भारी नुकसान पहुंचाया जा सकता है.'
गौरतलब है शनिवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा के पास जंगल के इलाके में बारूदी सुरंग के फटने से दो नागरिक घायल हो गए. ये धमाका तंगधार में कुतनार्द बेहक इलाके में हुआ. घायल महिला और पुरुष को तुरंत एसडीएच तंगधार ले जाया गया, जहां से उन्हें श्रीनगर के लिए रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- Supreme Court: 'निष्पक्ष रहें देश की अदालतें, कुछ स्थितियों में निभायें विपक्ष की भूमिका', बोले पूर्व CJI एनवी रमणा
ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh: सीएम शिवराज ने किया शिक्षकों का सम्मान, कहा- आप सब मेरे भांजे भांजियों के गुरु
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
