नई दिल्लीः शेयर बाजार के लिए आज के दिन की शुरुआत बेहद खराब रही है. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1300 अंक टूट गया है. सेसेक्स 1300 अंक टूटकर 37000 के नीचे आ गया वहीं निफ्टी 11000 के नीचे आ गया. आज मार्च के पहले हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन है और शेयर बाजार में कोहराम मचा हुआ है. कोरोना वायरस से मचे संकट के कारण बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. शेयर बाजार पर यश बैंक का असर भी हो सकता है.


यस बैंक के शेयर 24.97% की गिरावट के साथ 27.65 रुपये पर पहुंच गए हैं. वित्तीय संकट से जूझ रहे यस बैंक के कामकाज को भले ही RBI ने अपने हाथ में ले लिया है लेकिन खाताधारक परेशान नजर आ रहे हैं. मुंबई में यस बैंक के बाहर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है और खाताधारकों को बताया जा रहा है कि उनके पैसे सुरक्षित हैं.


यस बैंक पर आरबीआई का फैसला क्या है?


2019 में 3 लाख 80 हजार 826 करोड़ रुपए की पूंजी वाले यस बैंक पर 2 लाख 41 हजार 500 करोड़ रुपए का कर्ज है. बैंक का एनपीए बढ़ा तो RBI ने कमान अपने हाथ में ली. बैंक के निदेशक मंडल को 30 दिन के लिए भंग किया है. बैंक की देखरेख के लिए प्रशासक नियुक्त किया गया. SBI के पूर्व डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ फाइनेनशियल ऑफिसर प्रशांत कुमार यस बैंक के नए प्रशासक हैं.


खाता धारकों की बैंक से पैसा निकालने की सीमा 50 हजार रुपए महीना तय कर दी गई है. विशेष परिस्थितियों में 5 लाख रुपए तक खाते से निकाले जा सकते हैं. विशेष परिस्थिति का मतलब, पढ़ाई, इलाज और शादी है.


बता दें कि देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई थी. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 61.13 अंकों की तेजी के साथ 38,470.61 पर और निफ्टी 18.00 अंकों की तेजी के साथ 11,269.00 पर बंद हुआ था. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 194.77 अंकों की तेजी के साथ 38,604.25 पर खुला था और 61.13 अंकों या 0.16 फीसदी तेजी के साथ 38,470.61 पर बंद हुआ. गुरुवार को दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,887.80 के ऊपरी स्तर और 38,386.68 के निचले स्तर को छुआ था.


यह भी पढ़ें-


Detail: यस बैंक पर आरबीआई के फैसले के बाद आपके मन में उठ रहे हर सवाल का जवाब


दिल्ली में बेमौसम बारिश से बढ़ी ठिठुरन, नोएडा-गाजियाबाद में भी तेज हवा के साथ बूंदाबूंदी