दिल्ली के जहांगीरपुरी में आरोपी को पकड़ने गई क्राइम ब्रांच की टीम पर पथराव, एक पुलिसकर्मी घायल
दिल्ली के जहांगीरपुरी में कल शाम हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर पथराव और आगजनी की घटना हुई. उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए.
![दिल्ली के जहांगीरपुरी में आरोपी को पकड़ने गई क्राइम ब्रांच की टीम पर पथराव, एक पुलिसकर्मी घायल Stone pelted on crime branch team that went to nab the accused in Jahangirpuri, Delhi, one policeman injured दिल्ली के जहांगीरपुरी में आरोपी को पकड़ने गई क्राइम ब्रांच की टीम पर पथराव, एक पुलिसकर्मी घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/18/3fb654e2654719537c9f240c4582f52b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिल्ली के जहांगीर पुरी में बीते शनिवार को शोभायात्रा के दौरान भड़की हिंसा के बाद स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. खबर है कि क्राइम ब्रांच की टीम जहांगीर पुरी में वीडियो में दिखने वाले संदिग्ध सोनू चिकना को अरेस्ट करने पहुंची थी तभी वहीं टीम पर पथराव होने लगा. सोनू को पकड़ने के लिए जैसे ही टीम गली में पहुंची वैसे ही तीसरी मंजिल से कुछ लोगों ने पुलिस पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. इस पथराव में सतेंद्र खारी, नाम का एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है.
जहांगीर पुरी हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस आज थोड़ी देर पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हिंसा के बारे में जानकारी दी. उन्होंने इस दौरान कई अहम सवालों के जवाब भी दिए. उन्होंने बताया, 23 आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया गया है. हादसे में पुलिसकर्मियों और आम नागरिक समेत 9 लोगों को चोटें आई हैं. सीसीटीवी और डिजिटल मीडिया का आकलन किया जा रहा है. फॉरेंसिक टीमें भी आज घटनास्थल पर पहुंचीं हैं. जांच में पुलिस की 14 टीमें लगी हुई हैं.
कल दिल्ली में क्या हुआ?
दिल्ली के जहांगीरपुरी में कल शाम हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर पथराव और आगजनी की घटना हुई. उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए. भारी हंगामा हुआ और फिर पत्थरबाजी और हथियार भी चले. कल शाम को ये सब शाम 5 से 5.30 बजे के बीच हुआ. शोभायात्रा जहांगीरपुरी के कुशल सिनेमा के पास से गुजर रही थी, उसी समय शोभायात्रा पर पथराव शुरू हो गया.
सड़कों पर काफी दूर से पत्थर फेंके जा रहे थे. उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया और कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए. वहीं कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. जब गाड़िया जलाई गई तब लोग सड़कों पर इधर-उधर भागते दिखे.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)