श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के नारबल इलाके में अब पत्थरबाजों ने पर्यटकों को निशाना बनाया है. पत्थरबाजी में चेन्नई के एक पर्यटक की मौत हो गई. वहीं हंदवाड़ा की एक लड़की समेत कई अन्य जख्मी हो गए. घायलों को एस के इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एसकेआईएमएस) अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोग नारबल में श्रीनगर-गुलमर्ग रोड पर सोमवार को पत्थरबाजी कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने पर्यटकों से भरे बस को निशाना बनाना शुरू कर दिया. जिसमें सवार चेन्नई के आर थिरुमानी घायल हो गए और बाद में उन्होंने SKIMS अस्पताल में दम तोड़ दिया.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पत्थरबाजी करने वालों के खिलाफ मागम पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है. इस घटना में शामिल लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
सीएम ने दी सांत्वना
जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने थिरुमानी के परिजनों से मुलाकात की और सांत्वना दिया. इससे पहले कश्मीर में पत्थरबाजी की घटनाओं पर मुफ्ती ने कहा था कि ज्यादातर मामलों में गरीब परिवारों से ताल्लुक रखने वाले बच्चों के हाथों में ही पत्थर और बंदूकें होती हैं. उन्होंने कहा कि हमें एक ऐसा रास्ता तलाशने की जरूरत है, जिससे हमारे बच्चे, सेना के जवान और पुलिसकर्मी मारे न जाएं.
हाल ही में पत्थरबाजों ने एक स्कूल बस को निशाना बनाया था. शोपियां जिले में दो मई को कुछ अराजक तत्वों ने एक स्कूल बस पर पथराव किया, जिसमें दो बच्चे घायल हो गए थे. इस हरकत की जमकर आलोचना हुई थी.
उमर अब्दुल्ला के MLA ने कहा, पत्थरबाजी के पीछे सुरक्षा एजेंसियों और RSS का हाथ