जम्मू कश्मीरः अनंतनाग जिले में प्रदर्शनकारियों ने ट्रक पर बरसाए पत्थर, ड्राइवर की मौत
प्रदर्शनकारियों ने ट्रक को गलती से सुरक्षा बलों का वाहन समझकर उस पर पथराव कर दिया. जिसमें ड्राइवर के सिर में चोट लग गई. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
![जम्मू कश्मीरः अनंतनाग जिले में प्रदर्शनकारियों ने ट्रक पर बरसाए पत्थर, ड्राइवर की मौत stone pelting in south kashmir on local truck pilot dead जम्मू कश्मीरः अनंतनाग जिले में प्रदर्शनकारियों ने ट्रक पर बरसाए पत्थर, ड्राइवर की मौत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/08/14080003/stone-pelting-GettyImages-1067884718.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
श्रीनगरः दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में रविवार शाम प्रदर्शनकारियों द्वारा किये गए पथराव में एक कश्मीरी ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि नूर मोहम्मद डार (42) जिले के जरादीपुरा उरानहाल इलाके का रहने वाला था और घटना के समय अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने उसके ट्रक को गलती से सुरक्षा बलों का वाहन समझकर उस पर पथराव कर दिया.
ड्राइवर को सिर में चोट लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारी आम लोगों पर भी पथराव करते रहे हैं और इस महीने की शुरुआत में श्रीनगर शहर में पथराव में 11 वर्षीय लड़की की आंख में चोट आई थी.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने अधिकारियों को आरोपियों को पकड़ने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)