जम्मूः जम्मू के बठिंडी इलाके में नगर निगम की कार्रवाई के विरोध में स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल किया. घटना तड़के सुबह की बताई जा रही है. इलाके में अवैध निर्माण गिराने के लिए जम्मू नगर निगम और पुलिस की टीम पहुंची तो लोग सड़कों पर उतर आए. इस दौरान विरोध कर रहे लोगों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई. लोगों के विरोध के बीच नगर निगम की टीम बिना निर्माण तोड़े मौके से लौट गई.


लोगों ने सड़कों पर टायर जलाकर विरोध जताया. इस दौरान लोगों ने पथराव भी किया. पथराव के कारण कई जेसीबी मशीनें टूट गईं. इस घटना में एक ड्राइवर घायल हो गया दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जिसके बाद इलाके में कानून व्यवस्था को बिगड़ता देख पुलिस और नगर निगम ने अपनी कार्रवाई स्थगित कर दी.


मिली जानकारी के मुताबिक निगम की टीम को पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों को इस बात की सूचना मिल गई थी. जिसके बाद कार्रवाई से पहले ही लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस कार्रवाई के विरोध में स्थानीय जनता सड़कों पर उतर गई और बठिंडी के मुख्य मार्ग को टायर जलाकर जाम कर दिया. लोगों का आरोप है कि प्रशासन बिना नोटिस के उनके इलाके में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर रहा था.


फेसबुक डाटा चोरी मामला: CBI ने कैंब्रिज एनालिटिका पर दर्ज किया मामला, रविशंकर प्रसाद ने कहा- जांच होगी


इस बार अलग अंदाज में मनेगा गणतंत्र दिवस, राफेल की रवानी होगी, लेकिन नहीं होगा परेड की धड़कन बाइक स्टंट