West Bengal Vande Bharat Train: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में एक बार फिर वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) पर पथराव हुआ है. घटना शनिवार (11 मार्च) की है जब ट्रेन हावड़ा की ओर आ रही थी. इसी दौरान फरक्का के पास वंदे भारत पर पत्थर फेंक शीशा तोड़ा गया है.
रेलवे अधिकारी कौशिक मित्रा ने इस घटना की जानकारी देते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा, जांच के आदेश दे दिए गए हैं और इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी. साथ ही आगे इस तरह की घटना ना हो इसको लेकर लोगों को जागरुक किया जाएगा. वहीं, घटना के बाद यात्रियों में भी गुस्सा देखने को मिला. कुछ ने दोबारा यात्रा करने को लेकर भी डर जाहिर किया.
पिछले साल दार्जलिंग जिले के फांसीदेवा में भी वंदे भारत ट्रेन पर पथराव हुआ था जिसमें कई खिड़कियों को नुकसान पहुंचा था. मालदा में भी इस तरह की घटना हुई थी. बता दें, पश्चिम बंगाल के अलावा और भी राज्यों में इस तरह की घटना सामने आयी हैं.
पहले भी हुए हैं वंदे भारत ट्रेन पर पथराव
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 30 दिसंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलने वाली पहली पूर्वी भारत की इस वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. वंदे भारत ट्रेन के शुरू होने के कुछ दिन बाद इस ट्रेन पर पथराव हुआ था. इसके बाद बंगाल की सीमा के सटे बिहार के किशनगंज जिले के पास भी ट्रेन पर पथराव हुआ था जिससे शीशे टूट गए थे.
यह भी पढ़ें.