Vande Bharat Train: पश्चिम बंगाल में वंदे भारत ट्रेन पर एक बार फिर पथराव हुआ है. घटना दालकोला स्टेशन की है जहां शुक्रवार (20 जनवरी) को नई हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस को पत्थरबाजों ने निशाना बनाया. ट्रेन दालकोला स्टेशन से गुजर रही थी कि तभी अचानक C-6 कोच पर पत्थर फेंका गया जिससे खिड़की पर दरारें आ गईं. दरअसल, ये पहली बार नहीं है जब पश्चिम बंगाल में वंदे भारत एक्सप्रेस को निशाना बनाया गया है.


वंदे भारत एक्सप्रेस के यात्रियों ने बताया कि दालखोला के नजदीक एक जोरदार आवाज सुनने को मिली जिससे सभी अचंभित हो गए. इसके बाद ट्रेन में मौजूद आरपीएफ अधिकारियों को सूचना दी गई. आरपीएफ अधिकारियों ने मामले की शिकायत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. एक यात्री ने बताया कि लगभग 4 बजे के आसपास एक जोरदार आवाज आई और सामने कांच में दरारें पड़ गई. 


पहले भी हुआ है वंदे भारत पर पथराव


इससे पहले 2 जनवरी को पहली बार पश्चिम बंगाल के मालदा में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव का मामला सामने आया था और उसके एक दिन बाद 3 जनवरी को दार्जलिंग से वंदे भारत ट्रेन पर पथराव का मामला सामने आया. देश की सातवीं और पश्चिम बंगाल की पहली वंदे भारत ट्रेन पिछले साल 30 दिसंबर से शुरू की गई थी. हालांकि, तब से अब तक इस पर पथराव की तीन घटनाएं सामने आ चुकी हैं.


पीएम ने दिखाई थी हरी झंडी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में राज्य की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. पीएम ने इस मौके पर कहा था कि देश की आजादी के अमृत महोत्सव में भारत ने 475 वंदे भारत ट्रेन शुरू करने का संकल्प लिया था. आज इसी कड़ी में हावड़ा को न्यू जलपाईगुड़ी से जोड़ने वाले वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत हो रही है. 


यह भी पढ़ें.


LAC पर चीन की हरकत, भारतीय सीमा के करीब बांध बना रहा ड्रैगन, इन सैटेलाइट तस्वीरों ने बढ़ाई टेंशन