राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम के करवट लेने के बाद शुक्रवार की शाम दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली. तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की फुहारें राजधानी के कई इलाकों में पड़ी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि शुक्रवार की शाम राष्ट्रीय राजधानी में धूलभरी आंधी आई जिससे दृश्यता का स्तर प्रभावित हुआ और बादल छाये रहने से तापमान में कुछ कमी आई.
विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केन्द्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि शाम लगभग चार बजे बजे दिल्ली में धूलभरी आंधी आई. हवा की गति 50 किलोमीटर प्रति घंटा थी. उन्होंने बताया कि ओलावृष्टि का भी अनुमान है. उन्होंने बताया कि कुछ इलाकों में बहुत हल्की बारिश भी हुई. शहर में शुक्रवार को सुबह न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान करीब 39 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो इस मौसम में अब तक का सर्वाधिक तापमान है. न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 21.5 डिग्री सेल्सियस रहा था. विभाग ने बताया कि अगले पांच से छह दिन तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने का अनुमान है.
गौरतलब है कि दिल्ली की गर्मी ने 29 अप्रैल को पिछले 76 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. देश की राजधानी दिल्ली में होली के दिन अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि 76 वर्षों में मार्च में सबसे अधिक है. इस बात की जानकारी मौसम विभाग ने दी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में 76 सालों बाद रहा मार्च का सबसे गर्म दिन, 40 डिग्री के पार पहुंचा तापमान