Elon Musk Fake Twitter Account: एलन मस्क (Elon Musk) के ट्विटर अकाउंट से अचानक सारे ट्वीट हिंदी और भोजपुरी में होने लगे. लोगों ने इन्हें खूब रीट्वीट भी किया. ट्वीट ऐसे, जो लोगों को हंसने पर मजबूर कर दें. अजब-गजब ट्वीट जब लगातार सामने आने लगे तो लोगों की रुचि और बढ़ गई. लोगों ने इसे जमकर फोलो करना शुरू किया. अकांउट संस्पेंड होने से ठीक पहले इसमें 97.2K फॉलोअर्स थे. 


एलन मस्क के नाम से बनाए गए इस अकांउट से तरह-तरह के ट्वीट किए जा रहे थे. हालांकि, ये सभी ट्वीट ताजा हालात पर पूरी तरह सटीक बैठते हैं लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि आखिर अकाउंट है किसका? तमाम न्यूज चैनल भी इसे लेकर कन्फ्यूज हो गए थे. दरअसल, ट्विटर यूजर @iawoolford ने नाम बदलकर अपने अकाउंट में एलन मस्क कर दिया है. 




इस शख्स ने किया लोगों को कन्फ्यूज


ये सारा कन्फ्यूजन ट्विटर यूजर @iawoolford की वजह से है. जिसने प्लेटफॉर्म पर अपना नाम बदलकर एलन मस्क कर दिया है. इतना ही नहीं यूजर ने अपनी DP और कवर फोटो तक वही लगाई है, जो एलन मस्क के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लगी है. हालांकि, दोनों अकाउंट में काफी कुछ अलग था, जो टेक्निकली बदला नहीं जा सकता था.




 


इस अकाउंट से कई सारे ट्वीट किए गए. ये ट्वीट पढ़कर आप भी खुद को हंसने से नहीं रोक पाएंगे. ''इस बार चलेगी झाड़ू! भ्रष्टाचारी ट्विटर पर वार करेगी झाड़ू!!'', ''ये बिक गई है चिड़िया,'' जैसे ट्वीट कर यह अकाउंट लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया.




यह भी पढ़ें: ‘लोगों को मिलेगी ताकत’, ट्विटर के ब्लू टिक के लिए हर महीने 8 डॉलर लेने पर एलन मस्क ने किया बचाव