खार में नए साल की पार्टी में हुई थी युवती की निर्मम हत्या, अब भी नहीं सुलझी मर्डर की गुत्थी
प्राथमिक जांच के अनुसार पुलिस को शक है कि लव ट्राइंगल के चलते यह हादसा हुआ है. दरअसल, खार में 31 दिसंबर को नए साल की पार्टी में 19 साल की जान्हवी कुकरेजा की निर्मम हत्या हो गयी थी.
मुंबई: 31 दिसंबर के मुंबई के पॉश इलाकों में से एक खार में 19 साल की जान्हवी कुकरेजा की निर्मम हत्या हो गयी थी. इसी आरोप में खार पुलिस ने उसी के दो दोस्तों श्री जोगधनकर और दिया पडनकर को गिरफ्तार किया है. प्राथमिक जांच में पता चला कि जान्हवी और श्री काफी करीबी दोस्त थे और उस दिन भगवती हाइट्स नाम की इमारत के टैरेस पर चल रही नए साल की पार्टी में जान्हवी ने श्री और दिया को नजदीकियां बढ़ाते देखा, जिस बात का उसे गुसा आया और फिर तीनों सीढ़ियों से नीचे जाने लगे जहां जान्हवी की हत्या कर दी गयी.
सीढ़ियों पर क्या हुआ?
पुलिस की मानें तो जब वे तीनों दूसरे माले पर पहुंचे तब उनके बीच का झगड़ा बहुत ही ज्यादा बढ़ गया था. बताया जाता है जब उन तीनों के बीच झगड़ा हो रहा था तो वे तीनों ही अपने होश में नहीं थे. दरअसल, तीनों ने शराब पी रखी थी. फिर क्या था, उन दोनों ने गुस्से में आकर जान्हवी का सिर सीढ़ी पर लगी लोहे की ग्रिल पर कई बार पटक दिया, जिसकी वजह से जान्हवी का स्कल बुरी तरह से फैक्चर हो गया और खून बहने लगा.
जान्हवी के शरीर के कई हिस्सों पर नाखून के निशान
पुलिस की मानें तो जान्हवी उस बिल्डिंग के फर्श पर मिली थी, उस समय उसके अगल बगल बालों का गुच्छा मिला था जो इस बात की तरफ इशारा करता है कि जिस वक्त उसके साथ मारपीट की जा रही थी उस समय उसके बालों को भी खिंचा गया होगा. डॉक्टरों ने पोस्ट मॉर्टेम के दौरान पुलिस को बताया कि जान्हवी के शरीर के कई हिस्से जैसे हाथ, हथेली, दोनों घुटनों, और टखनों पर नाखून के निशान मिले हैं. पुलिस ने उस पार्टी में शामिल सभी 12 लोगों के नाखूनों के सैम्पल लिए हैं, जिसे फोरेंसिक डिपार्टमेंट में भेजा गया है ताकि यह पता लगा सके कि क्या कोई और भी वहां था?
क्या लव ट्राइंगल था इस खून खराबे के पीछे?
प्राथमिक जांच के अनुसार पुलिस को शक है कि लव ट्राइंगल के चलते यह हादसा हुआ है. पिछले तीन साल से जान्हवी और श्री के बीच अफेयर चल रहा था और उसे श्री का दिया के करीब जाना पसंद नही था, जो कि उसके पड़ोस में रहती थी. उस रात पार्टी के दौरान जब श्री को दिया के करीब जाते देखा तो उसे पसंद नही आया और झगड़े की शुरुआत हो गयी.
क्या जान्हवी के साथ कुछ गलत हुआ था?
पुलिस की मानें तो जान्हवी अर्ध नग्न हालात में मिली थी और जब भी ऐसी हालत में किसी महिला की लाश मिलती है तब स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के अनुसार उसका वजिनल स्वाब लेकर फोरेंसिक में भेजा जाता है और इस मामले में भी हमने वही किया है और अब हम फोरेंसिक रिपोर्ट का इन्तेजार कर रहे हैं. उस समय की लड़ाई में श्री के हाथ और सिर पर तो दिया को होंठों पर चोट आई थी.
पार्टी में शामिल लोगों ने क्या कुछ कहा?
22 साल की लड़की ने कहा उसे उसकी दोस्त ने बताया कि जान्हवी और श्री टैरेस के एक कोने में बैठ कर बातचीत कर रहे थे. थोड़ी देर में दिया जो कि शराब के नशे में थी सोफे पर जाकर लेट गयी और फिर श्री उसके बगल में आकर बैठ गया. यह बात जान्हवी को पसंद नही आई और उसने अपना फोन जोकि प्रोजेक्टर से कनेक्ट था निकाल लिया.
दूसरी लड़की ने बताया कि उसने लगभग 1:30 बजे दिया को यश आहूजा (जिसने पार्टी ऑर्गनाइज की थी) के बेडरूम में देखा था.
20 साल के लड़के ने बताया कि उसने जान्हवी और श्री को टैरेस के एक कोने में देखा इसके बाद वह यश के घर गया जहां उसने देखा कि दिया अपने होठों से बह रहे खून साफ कर रही थी.
23 साल के लड़के ने बताया कि दिया श्री को पसंद करती थी, करीब सवा एक बजे उसने दिया को उल्टी करते हुए देखा, जिसके बाद वह, प्रतीक और जान्हवी ने उसे (दिया) को यश के घर लिफ्ट से लेकर गए. उसके बाद जब वह वापस टैरेस पर आया तो उसने जान्हवी और श्री को टैरेस के एक कोने में बैठे देखा और थोड़ी देर बाद जब वह वापस यश के घर गया तो पाया दिया अपने होठों पर लगे खून को साफ कर रही थी.
पुलिस ने अपनी रिमांड कॉपी में कोर्ट को बताया कि जान्हवी ने अपनी एक 19 साल की फ्रेंड को फोन कर बताया कि उसे श्री का दिया के करीब जाना पसंद नही और वह श्री को पसंद करती है, उसे छोड़ना नहीं चाहती है.
क्या ड्रग्स का इस्तेमाल भी पार्टी में हुआ था?
पुलिस ने उस पार्टी में शामिल सभी लोगों के ब्लड और यूरिन के सैम्पल कलेक्ट कर उसे फ़ॉरेंसिक लैब में भेजा है. हालांकि किसी के भी बयान में पार्टी में ड्रग्स के इस्तेमाल को लेकर बात सामने नहीं आई है.
दिया ने कुछ नहीं किया?
कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए दिया के वकील ने कहा कि दिया सिर्फ बचाने का काम कर रही थी. जब श्री और जान्हवी लड़ाई कर रहे थे. वह दोनों को शांत कराने की कोशिश कर रही थी. साथ ही कहा कि इस मामले में मीडिया ट्रायल इस प्रकार हो रहा है जिसके चलते यह मामला भी सुशांत सिंह राजपूत केस की तरह ना हो जाये और दिया दूसरी रिया चक्रवर्ती ना बन जाये.
ये भी पढ़ें- Corona vaccine Approved: भारत में कोरोना की 2 वैक्सीन को मंजूरी, यहां पढ़िए DCGI का आधिकारिक बयानDCGI के 2 वैक्सीन को मंजूरी देने पर PM मोदी ने कहा- 'हर भारतीय के लिए गर्व का दिन'