नई दिल्ली: 34 साल की डॉली सिंह की यह कहानी बेहद ही रोचक है. यह कहानी उन लोगों के लिए एक सीख भी है जो हालात से लड़ने की बजाए भाग जाते हैं. मुंबई की रहने वाली डॉली अपने योग वीडियो को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इनके योग वीडियो अपने आप में कुछ खास है और इन वीडियो को खास बनाता है डॉली का वजन.


डॉली का वजन अधिक है लेकिन अपने योग वीडियो से उन्होंने साबित कर दिया कि वजन और शरीर इसके लिए मायने नहीं रखता. डॉली ने न्यूज़ एजेंसी एएफपी से कहा, ''आप ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि आपका वजन ज्यादा है..मैं इस बात को नहीं मानती.''


चार साल पहले एड़ी में मोच की वजह से डॉक्टर्स ने डॉली को वजन कम करने के लिए कहा था. जिसके बाद उन्होंने एक ट्रेनर से संपर्क किया. डॉली ने कहा, ''पहले क्लास में मुझे लगा कि क्या मैं यह कर सकती हूं..दो-तीन क्लास के बाद मैंने यह पाया कि लोग मुझे देख रहे हैं और कह रहे हैं कि देखो ये यह कर सकती है.''


इसके बाद डॉली ने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो शेयर करना शुरू किया. जिसके बाद लोग उनसे जुड़ते चले गए और डॉली को प्रेरणा मानने लगे. डॉली कहती हैं, '' हमारे बीच एक विचार है कि जब आपका शरीर बड़ा होता है तो आप खुद तो छिपाते हैं..क्योंकि यह आकर्षक नहीं होता.''


डॉली को सोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट का भी शिकार होना पड़ा. इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी. उन्होंने कहा, '' मैंने इस तरह की चीजों को नजरअंदाज किया, इंटरनेट पर ट्रोल करने वालों से लड़ नहीं सकते.''


फिलहाल डॉली का वजन 73 किलो है और वह योग की मदद से खुद के शरीर को मजबूत और खूबसूरत बनाने में लगी हुई हैं.