नई दिल्ली: दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में हुई बुजुर्ग कृष्ण देव खोंसला की हत्या में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें घर का नौकर भी शामिल है. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि हत्या का मकसद लूट और बुजुर्ग कृष्ण देव खोंसला का नौकर का डांटना था. दरअसल 1 सितंबर को दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके से पुलिस को सुचना मिली कि एक घर में चोरी हो गई है, पुलिस तुरंत उस घर में पहुंची तो देखा घर में एक बुजुर्ग महिला सरोज खोंसला है महिला ने बताया कि उनके पति कृष्ण देव खोंसला और नौकर गायब है. महिला ने ये भी बताया कि घर के नौकर ने 31 तारीख की शाम को दोनों को चाय थी और उसके बाद उन्हें नही पता क्या हुआ, पुलिस की माने तो महिला की आंख सुबह खुली, पुलिस ने तुरंत किडनैपिंग का मामला दर्ज किया और जांच शुरू की.


जांच में पुलिस को पता चला कि घर से डबल डोर फ्रीज भी गायब है, इसके बाद पुलिस ने इलाके के तमाम सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया, पुलिस को सीसीटीवी से सुराग मिला. सीसीटीवी में कुछ लोग फ्रीज ले जाते हुए नजर आ रहे थे, पुलिस को ये समझते देर नहीं लगी कि घर के नौकर ने ही अपने साथियों मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है. वहीं जब नीचे गार्ड ने पूछा कि ये फ्रिज कहा ले जा रहे हो, तो आरोपियों ने बुजुर्ग दंपति के दूसरे घर में ले जा रहे है इस वजह से गार्ड को भी कोई शक नहीं हुआ. इसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाई और आरोपियों की तलाश शुरू की गई, पुलिस टीम ने आरोपी घर के नौकर किशन के साथ दीपक यादव, प्रदीप शर्मा, सर्वेश और प्रभुदयाल को गिरफ्तार किया.


पुलिस के मुताबिक मृतक बुजर्ग कृष्ण देव खोसला डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रीज सेंट्रल गवर्मेंट में कई पदों पर थे उसके साथ यूएन भी डेप्युटेशन पर गए थे और करीब 30 साल पहले रिटायर्ड हुए थे. इनका एक बेटा यूएस में रहत हैं और दूसरा बेटा दिल्ली में रहता है, बुजुर्ग दंपति कुछ दिनों से किराए के घर में रह रहे थे क्योंकि उनके घर में कुछ काम चल रहा था. पूछताछ में आरोपियों ने बताया की मृतक बुजुर्ग को घर मे ही मार दिया था और लाश छुपाने के लिए उसे फ्रिज में डाला और दफनाने के लिए अपने चार दोस्तों को भी बुलाया था. आरोपी डेडबॉडी के साथ फ्रिज को संगम विहार के चर्च कॉलोनी में एक प्लाट में लेकर गए 6 फ़ीट गहरा गड़्डा किया और लाश को दफना दिया, जब पड़ोसियों ने पूछा तो बताया कि पानी के टैंक के लिए गड्ढा कर रहे है, उसके बाद आरोपियों ने मौका पाकर गड्ढे में डेढ़ बॉडी को दफना दिया.


दिल्ली पुलिस की माने तो नौकर किशन ने जुलाई से ही इस हत्या की प्लानिंग कर ली थी, जिस घर से पुलिस ने लाश बरामद की उस घर को 2 दिन पहले ही किराए पर लिया गया था और उसमे गद्दा खोदना शुरू कर दिया था. पुलिस के मुताबिक नौकर किशन 1 साल से बुजुर्ग दम्पति के घर में काम कर रहा था, पूछताछ में हत्या का मकसद लूट और बुजुर्ग का नौकर को डांटना बताया जा रहा है, लेकिन इसके अलावा भी पुलिस तमाम पहलुओं पर इस मामले की जांच कर रही है, क्योंकि आरोपी अपने बयान बार बार बदल रहे है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक हत्यारे घर से 3 लाख कैश, कुछ ज्वैलरी और 2 एटीएम कार्ड भी ले गए थे और एटीएम से पैसे भी निकाले गए, फिलहाल पुलिस अभी सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और एक की तलाश कर रही है.