पणजी: गोवा के मंत्री माइकल लोबो ने गायों को लेकर एक अजीबो-गरीब दावा किया है. माइकल लोबो का कहना है कि गोवा में आवारा गाय मुर्गा और मछली खा रही हैं. हम इन गायों का इलाज कराकर सभी को शाकाहारी बनाएंगे. मंत्री ने कहा है कि ये गाय सड़कों पर फैंके गए मांस को खा लेती हैं.
मंत्री ने यह भी दावा किया है कि कुछ लावारिस गोवंशीय पशुओं को एक गौशाला में लाए जाने के बाद उनकी आदत में इस बदलाव का पता चला. मंत्री ने कहा कि कचरे में फेंके गए मांसाहारी भोजन मुर्गा और मछली को खाने से गायों की आदत बदली है.
मवेशी चना और विशेष खाद्य पदार्थ भी नहीं खा रहे- मंत्री
उत्तरी गोवा जिले के अरपोरा गांव में एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने रविवार को कहा कि हम कलंगुट क्षेत्र से 76 गोवंशीय पशुओं को गोशाला ले कर आए और उनकी देखभाल शुरू की. यहां हमें महसूस हुआ कि वे मांसाहारी हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि ये मवेशी घास नहीं खाते हैं. यही नहीं ये मवेशी चना और विशेष खाद्य पदार्थ भी नहीं खा रहे.
गायों को शाकाहारी बनाया जा रहा है- मंत्री
माइकल लोबो ने कहा कि अब मांसाहारी गायों का इलाज कराया जा रहा है और गायों को शाकाहारी बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘हम हमेशा कहते हैं कि मवेशी शाकाहारी होते हैं, लेकिन कलंगुट के ये मवेशी मांसाहारी हैं. गौशाला संचालक इस समस्या का सामना कर रहे हैं.’’ मंत्री ने बताया कि गौशाला चलाने वालों ने पशु चिकित्सकों से सहायता मांगी है.
यह भी पढ़ें-
आतंकी कैंपों पर भारत के हमलों से बौखलाया पाकिस्तान, एक बार फिर दी परमाणु हमले की गीदड़भभकी
कमलेश हत्याकांड: 4 दिन बाद भी हत्यारे फरार, पुलिस ने आरोपियों की फोटो पहचानकर सूचना देने को कहा
Exit poll: महाराष्ट्र-हरियाणा में बीजेपी की वापसी के संकेत, प्रचंड बहुमत के साथ बन सकती है सरकार
Explained: क्या कुछ मिल रहा है Reliance Jio के तीन नए प्लान्स में, जानिए सबकुछ