नई दिल्लीः लॉकडाउन खुलने के बाद दिल्ली में क्राइम अपने चरम पर है. हर दिन हर डिस्ट्रिक्ट से लूट स्नैचिंग की वारदाते सामने आ रही हैं. बदमाश बेखौफ हैं और पुलिस बेबस. इस बढ़ते स्ट्रीट क्राइम को रोकने के लिए पुलिस ने ‘ऑपेरशन रोको टोको’ भी शुरू किया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक हाल ही में चलाए गए इस ऑपेरशन में पुलिस ने कई बदमाशो को गिरफ्तार किया है. लेकिन इनमें हैरान करने वाली बात ये है की पकड़े गए बदमाशों में 83 बदमाश कोविड-19 के चलते बेल या पैरोल पर जेल से बाहर आकर वारदातों को अंजाम दे रहे थे.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक दिल्ली की लगभग हर डिस्ट्रिक्ट से बेल और पैरोल पर बाहर आए ये बदमाश गिरफ्तार हो चुके है.
आकड़ो के विभिन्न डिस्ट्रिक्ट में गिरफ्तार बदमाश
-ईस्ट, नार्थ ईस्ट, और शाहदरा डिस्ट्रिक्ट ने 13 बदमाश
-साउथ, साउथ ईस्ट और सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट ने 16 बदमाश
-नार्थ, आउटर नार्थ और नार्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट ने 13 बदमाश
-रोहिणी, वेस्ट और आउटर डिस्ट्रिक्ट ने 20 बदमाश
-द्वारका, नई दिल्ली और साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट ने 21 बदमाश
ये बदमाश ना सिर्फ स्नैचिंग बल्कि लूट, हत्या और एक्सटॉर्शन की वारदातों को भी जेल से बाहर आकर अंजाम दे रहे हैं.
इन्हीं बढ़ती वारदातों को रोकने के लिए पुलिस ने ऑपेरशन ‘रोको टोको’ भी शुरू किया है. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि सड़कों पर पुलिस की चेकिंग और पिकेट बढ़ाई गई है लेकिन ये बदमाश ना सिर्फ अपनी बेल का बल्कि कोविड 19 के चलते लगाए जा रहे मास्क का भी फायदा उठा रहे हैं.
इस मास्क से ये अपना चेहरा छुपाने में कामयाब हो जाते हैें और इसी के चलते कई बार चेकिंग के बावजूद बचने में कामयाब रहते हैं. यही वजह है कि दिल्ली में स्ट्रीट क्राइम बेहद बढ़ गया है और ये बढ़ता हुआ क्राइम पुलिस के लिए चैलेंज बना हुआ है.
यह भी पढ़ें:
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, देखें तस्वीरें