होशंगाबाद: मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में अवैध खनन करने वाले रेत माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है. ज़िला प्रशासन ने चार जगहों पर छापे मारकर करोड़ों रुपये की अवैध रेत जब्त की है. प्रशासन ने अवैध खनन में लगे 60 से ज्यादा डम्पर और 8 से 10 ट्रैक्टर भी जब्त किए हैं.
होशंगाबाद में ज़िला प्रशासन ने देर रात खनिज विभाग और पुलिस के साथ मिल कर चार जगहों पर छापे मारे तो रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया. अचानक की गई इस छापामार कार्रवाई में होशंगाबाद ज़िले के डीएम और एसपी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.
छापेमारी में जब्त डंपरों और ट्रकों पर रजिस्ट्रेशन नंबर तो नहीं लिखे हैं, लेकिन चौहान बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है. बताया जा रहा है कि अवैध खनन करने वालों में ऐसे लोग शामिल हैं, जिनका राज्य सरकार में अच्छा-खासा दखल माना जाता है.