मुंबई: मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी नारकोटिक सेल (ANC) की टीम फ़िलहाल बिहार में है. बिहार के मोतिहारी जेल में बंद मुंबई के अजावबारा के बिजय बंशी प्रसाद से पूछताछ के लिए उसकी कस्टडी लेने गई है. कस्टडी मिलते ही उसे मुंबई लाया जाएगा. ANC कांदिवली यूनिट की टिम मोतिहारी पहुंची है.


दरअसल मार्च महीने में ANC ने नेपाली नागरिक को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था, जिसके बाद ANC की जांच लगातार भारत के अलग अलग हिस्सों में पहुंच रही है. इसी जांच के दौरान मोतिहारी सेंट्रल जेल में बंद ड्रग तस्कर विजय बंसी प्रसाद का नाम सामने आया जिसके बाद ANC की टिम मोतिहारी प्रसाद की कस्टडी लेने पहुंच गई.


ANC के DCP दत्ता नलावड़े ने बताया, ''उनकी टीम नेपाल से भारत आ रहे ड्रग्स मामले की जांच कर रही थी. जिसमें प्रसाद का नाम सामने आया हम उसकी कस्टडी ले रहे हैं. बिहार के लोकल कोर्ट से इजाज़त मिल गई है. इसी सिलसिले में कुछ और क़ानूनी प्रक्रिया बची है जिसे हमारी टिम पूरा कर रही है.''


क्या था पूरा मामला?
मार्च महीने में 23 साल के परवेज़ महामजन अंसारी नाम के नेपाली नागरिक को 2.80 करोड़ रुपए की क़ीमत के चरस के साथ गिरफ़्तार किया था. ANC के अनुसार अंसारी एक बड़ी ड्रग सप्लाई चैन का हिस्सा है और ये ड्रग्स सप्लायरों को ड्रग्स पहुंचाया करता था. अंसारी नेपाल के बारा ज़िले का रहने वाला है, और नेपाल की ड्रग्स की दुनिया का एक बड़ा नाम भी है. इसे भारत में ड्रग्स सप्लाई करने का काम सौंपा गया था.


अंसारी मुंबई आने के लिए नेपाल से बोर्डर पार कर बिहार के चंपारन ज़िले में आया जहां से उसने बस पकड़ी और राजस्थान के जयपुर आया. वहां से उसने दूसरी बस पकड़ी और गुजरात के सूरत ज़िले में आया और फिर सूरत से फिर दूसरी बस बदलकर वो मुंबई के बोरिवली इलाक़े में आया था. जहां पर वो संजय गांधी नेशनल पार्क के सामने खड़े होकर मुंबई में ड्रग्स सप्लाई करने वाले शख़्स का इंतज़ार कर रहा था. इसी दौरान ANC ने उसे करोड़ों के ड्रग्स के साथ गिरफ़्तार कर लिया.


ये भी पढ़ें-
Explained: क्या है टारगेट किलिंग? कश्मीर में क्यों गैर कश्मीरियों को बनाया जा रहा है निशाना


मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बताया- कृषि कानूनों पर कैसे खत्म हो सकता है किसान आंदोलन