NDA संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत, सांसदों ने दिया स्टैंडिंग ओवेशन, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा सेंट्रल हॉल
NDA Meeting: बीजेपी के नेतृत्व में NDA लगातार तीसरी बार देश में अपनी सरकार बनाने जा रही हैं. नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.
![NDA संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत, सांसदों ने दिया स्टैंडिंग ओवेशन, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा सेंट्रल हॉल Strong welcome to PM Modi in NDA parliamentary party meeting MPs gave standing ovation Central Hall echoed NDA संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत, सांसदों ने दिया स्टैंडिंग ओवेशन, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा सेंट्रल हॉल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/07/d2243f0e266a33cd2c24bd2ef1d05a831717743673586425_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
NDA Meeting: बीजेपी के नेतृत्व में NDA लगातार तीसरी बार देश में अपनी सरकार बनाने जा रही हैं. नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. इसको लेकर आज NDA की बैठक हो रही हैं. इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए सभी सांसद और पार्टी के बड़े नेता आएं हुए हैं.
इस बैठक में जैसे ही हिस्सा लेने के लिए नरेंद्र मोदी हॉल में आए, सभी ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. इस दौरान सभी सांसदों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए.
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए संसदीय दल की बैठक के लिए संसद पहुंचे। बैठक में एनडीए नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन और स्वागत किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 7, 2024
(सोर्स: संसद टीवी) pic.twitter.com/xM3TMJ15Tz
तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा सेंट्रल हॉल
मीटिंग में जैसे ही हिस्सा लेने के लिए नरेंद्र मोदी सेंट्रल हॉल में आए तो पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठा. सभी सांसदों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया. सभी सांसद स्वागत हैं भाई और मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे.
‘मोदी... मोदी…’ के नारों से गूंज उठी एनडीए की संसदीय दल की बैठक! pic.twitter.com/VVcVnwjanA
— BJP (@BJP4India) June 7, 2024
जेपी नड्डा ने कही ये बात
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, "आज भारत पुनः इतिहास रच रहा है कि तीसरी बार लगातार बहुमत के साथ NDA की सरकार आ रही है.हमने ओडिशा में भी अपनी विचारधारा की सरकार बनाई और वहां भी हमें सफलता मिली.10 साल पहले उदासीन भारत था, 10 साल पहले भारत के बारे में कहा जाता था कि यहां कुछ बदलने वाला नहीं है और आज 10 साल बाद पीएम मोदी के नेतृत्व में वही भारत आकांक्षी भारत बन गया है."
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद राजनाथ सिंह ने कहा, "आज हम भाजपा के संसदीय दल के नेता और NDA संसदीय दल के नेता और लोकसभा के नेता के चयन के लिए यहां एकत्रित हुए हैं। मैं समझता हूं कि मोदी जी का नाम इन सारे पदों के लिए सबसे योग्य और उपयुक्त है..." pic.twitter.com/faYyNj6J7d
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 7, 2024
वहीं, भाजपा सांसद राजनाथ सिंह ने कहा, "आज हम भाजपा के संसदीय दल के नेता और NDA संसदीय दल के नेता और लोकसभा के नेता के चयन के लिए यहां एकत्रित हुए हैं. मैं समझता हूं कि मोदी जी का नाम इन सारे पदों के लिए सबसे योग्य और उपयुक्त है."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)