नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई है. यहां का न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पिछले करीब एक सप्ताह से देशभर के कई हिस्सों में तेज तूफान के साथ बारिश हो रही है. अब तक तूफान में कम से कम 134 लोगों की मौत हो चुकी है.
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा, "दिन में हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. वहीं, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.’’ एक दिन पहले यानी मंगलवार को अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री दर्ज किया गया था.
दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में लगे भूकंप के झटके
बता दें कि पिछले करीब एक सप्ताह से देशभर के कई हिस्सों में तेज तूफान के साथ बारिश हो रही है. अब तक तूफान में कम से कम 134 लोगों की मौत हो चुकी है. हरियाणा में सोमवार और मंगलवार को स्कूल बंद रहे. वहीं दिल्ली में भी दूसरी पाली में चलने वाले स्कूलों को मंगलवार को बंद रखा गया. मौसम विभाग ने हरियाणा और पंजाब में बुधवार तक तूफान और इसके साथ ही तेज हवाएं चलने और बारिश की संभावना जताई है.
पढ़ें, 10 से 12 तारीख तक देश का मौसम कैसा रहने वाला है?
10 मई
- पश्चिम बंगाल के गंगा से सटे इलाकों में 50-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी-तूफान और बेहद तेज़ हवाओं के चलने की आशंका है.
- राजस्थान के कुछ जगहों के अलावा विर्दभ के दो इलाकों के लोगों को इस दिन भी लू की मार झेलनी पड़ सकती है.
11 मई
- कर्नाटक और तमिलनाडु के वो इलाके जहां इंसानी आबादी नहीं है, वहां भारी बारिश होने की आशंका है.
- राजस्थान और विर्दभ के कुछ इलाकों में लू चलने की आशंका है.
12 मई
- कर्नाटक और तमिलनाडु के वैसे इलाके जहां इंसानी आबादी नहीं है, वहां भारी बारिश होने की आशंका है.
- राजस्थान और विर्दभ के कुछ इलाकों में लू चलने की आशंका है.
आंधी तूफान से कैसे बचें?
आंधी तूफान के अलर्ट के बीच कई जगहों पर लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. मौसम से जुड़ी ताजा जानकारी और चेतावनियों के लिए रेडियो सुनें, टीवी देखें और अखबार पढ़ें. घर के अंदर रहने की कोशिश करें, खुले में जानें से बचें.
बिजली के सभी सामानों के प्लग हटा दें. पेड़ों के नीचे या आसपास न जाएं, अगर गाड़ी, बस या अन्य ढकी हुई गाड़ी के अंदर हैं तो उसी में रहें. साइकिल और मोटरसाइकल पर चलने से बचें. पूल, तालाब, छोटी नाव में हैं तो तुरंत बाहर आएं और सुरक्षित जगह जाएं.