Hyderabad Fraud: दो लाख में किडनी बेचने निकली थी 16 लाख लुटवा बैठी!
Hyderabad Crime: हैदराबाद में एक बेटी ने अपने पिता के खाते से 16 लाख रुपये लुटवा दिए. मामला थोड़ा गंभीर और हास्यास्पद भी है. ये लड़की नर्सिंग की छात्रा है और अपनी किडनी बेचने निकली थी.
![Hyderabad Fraud: दो लाख में किडनी बेचने निकली थी 16 लाख लुटवा बैठी! Student from Hyderabad tries to sell kidney loses 16 lakh rupees Fraud Hyderabad Fraud: दो लाख में किडनी बेचने निकली थी 16 लाख लुटवा बैठी!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/13/d3f45edc29846f68c0159c263d6d6c241670954121346426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hyderabad Kidney: हैदराबाद में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां पर एक नर्सिंग की छात्रा से किडनी बेचने के नाम पर 16 लाख रुपये की ठगी कर ली गई. इस नर्सिंग की छात्रा ने अपने पिता के खाते से 2 लाख रुपये निकाल लिए थे, जिसको चुकाने के लिए उसने अपनी किडनी बेचने के बारे में सोचा लेकिन हुआ इसका उलटा.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, सोमवार को स्पंदना कार्यक्रम के दौरान छात्रा ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. गुंटूर की रहने वाली छात्रा ने बताया कि कुछ लोगों ने किडनी बेचने के लिए 3 करोड़ रुपये देने की बात कही थी. इसके बाद इस छात्रा ने 16 लाख रुपये टैक्स और पुलिस वेरिफिकेशन के नाम पर ट्रांसफर किए. आइए पूरा मामला समझते हैं.
क्या मिली पुलिस को जानकारी?
नर्सिंग की इस छात्रा ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले उसने सोशल मीडिया पर प्रवीण राज नाम के एक शख्स से बातचीत की थी. उसने छात्रा से पहले टैक्स और पुलिस वेरिफिकेशन के नाम पर 16 लाख रुपये भी मांगे. ठग ने छात्रा से 50 प्रतिशत पेमेंट ऑपरेशन के दौरान और बाकी बचे रुपये ऑपरेशन के बाद करने को कहा. इसके लिए उसने छात्रा से सिटी बैंक, चेन्नई में अकाउंट भी खुलवाया और फर्जी ऐड्रेस पर दिल्ली भी बुलाया. छात्रा ने 16 लाख रुपये पेमेंट कर दिया तो फिर उसने जो बची हुई रकम थी उसको मांगा.
पिता से लिया एटीएम
पीड़ित छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने इसके बाद उनका एटीएम मांगा जो उन्होंने अपनी बेटी को दे दिया. छात्रा के पिता ने कहा कि उन्होंने अपना एक ATM बेटी को दिया था. इससे नवंबर में कैश निकाला गया था. पिता के मुताबिक उन्होंने अपनी बेटी से वापस घर आने को कहा था, लेकिन वह घर न जाकर कहीं और चली गई. पिता ने पुलिस में केस दर्ज कराया. जब पुलिस ने तलाश शुरू की तो छात्रा NTR नगर के जगय्यापेटा में अपनी एक दोस्त के घर पर मिली.
ये भी पढ़ें: Cyber Fraud: कई बार आई कॉल और बिना OTP अकाउंट से खाली हो गए 50 लाख रुपये, ठगी के लिए अपनाई गई नई तकनीक!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)