नई दिल्लीः नागरिकता कानून के खिलाफ जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में छात्रों के खिलाफ लाठीचार्ज के विरोध में शर्ट खोलकर प्रदर्शन कर रहे छात्र शहजाद ने वहां मौजूद लोगों की बात मान ली है. करीब दो घंटे बाद शहजाद ने कंबल ओढ़ लिया है. शहजाद छात्रों के ऊपर हुई पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ कड़कड़ाती ठंड में यूनिवर्सिटी के गेट पर प्रदर्शन कर रहा था.


शर्ट उतार कर बैठे छात्र धरना खत्म करते हुए कहा कि इस मामले की मैजिस्ट्रेट जांच हो. शहजाद को जामिया के छात्रों के अलावा वहां मौजूद कुछ अन्य बुजुर्गों ने भी धरना खत्म करने को कहा था.


जानकारी के मुताबिक, शहजाद ने करीब 2 घंटे बाद कंबल ओढ़कर धरना खत्म किया. वह लाइब्रेरी में कथित हिंसा करनेवाले पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई चाहता था. हालांकि, पुलिस ने इस मामले को लेकर कहा कि लाइब्रेरी की हिंसा में वे शामिल नहीं थे.


प्रदर्शन खत्म करते हुए शहजाद ने यह भी कहा कि लाइब्रेरी में हुई हिंसा में शामिल पुलिस वालों के खिलाफ अगर कार्रवाई नहीं हुई तो मैं फिर से धरने पर बैठूंगा.


नागरिकता कानून: झारखंड में बोले पीएम मोदी- आग लगाने वाले कौन हैं, उनके कपड़ों से पता चल जाता है


10 डिग्री की ठंड में शहजाद का सत्याग्रह