गांधीनगर: गुजरात की विजय रूपाणी सरकार ने आज स्कूलों के लिए नया फरमान सुनाया है. राज्य में 9th से 12th तक के स्टूडेंट्स को अब ‘यस सर’ और ‘यस मैम’ की जगह जय हिंद-जय भारत कहकर अटेंडेंस बोलनी होगी. सरकार का कहना है कि इससे स्कूली छात्र और छात्राओं में देश भक्ति की भावना मजबूत होगी.


माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक के बच्चों को अपनी उपस्थिति जय हिंद और जय भारत करके दर्ज करानी होगी. यस सर और यस मैम से उपस्थिति दर्ज नहीं होगी. ये नोटिफिकेशन गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक बोर्ड ने जारी किया है.

स्कूल प्रशासन को कल यानी एक जनवरी 2019 से जय हिंद-जय भारत बोलने का आदेश दिया गया है.

यह भी पढ़ें-

आज भी राज्यसभा में नहीं पेश हो सका तीन तलाक बिल, विपक्ष सेलेक्ट कमेटी के पास भेजे जाने पर अड़ा

1984 सिख दंगा: सज्जन कुमार ने किया सरेंडर, अब जेल में बीतेगी जिंदगी

अगस्ता वेस्टलैंड केस: एके एंटनी बोले- सोनिया और राहुल गांधी ने रक्षा सौदों में कभी हस्तक्षेप नहीं किया

Box Office : रणवीर सिंह की 'सिंबा' ने DAY 3 में भी की शानदार कमाई, जानें कितना हुआ कलेक्शन

वीडियो देखें-