कर्नाटक के डिप्टी CM का आश्वासन, हायर एजुकेशन हासिल करने वाले छात्रों का 10 दिन के अंदर होगा वैक्सीनेशन
कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि अगर कोई स्टूडेंट हायर एजुकेशन हासिल करना चाहते हैं तो उन्हें 10 दिन के अंदर वैक्सीनेशन किया जाएगा.
![कर्नाटक के डिप्टी CM का आश्वासन, हायर एजुकेशन हासिल करने वाले छात्रों का 10 दिन के अंदर होगा वैक्सीनेशन Students in higher education to get COVID vaccine within 10 days Karnataka Deputy Chief Minister कर्नाटक के डिप्टी CM का आश्वासन, हायर एजुकेशन हासिल करने वाले छात्रों का 10 दिन के अंदर होगा वैक्सीनेशन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/30/73c5af624a5dcdff83f733a06324cd7c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बेंगलुरुः कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डॉ सीएन अश्वथा नारायण ने आश्वासन दिया कि उच्च शिक्षा हासिल करने वाले छात्रों को 10 दिनों के अंदर वैक्सीनेशन किया जाएगा. स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद उन्होंने यह जानकारी दी है. वैक्सीनेश को लेकर जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि पॉलिटेक्निक, आईटीआई, इंजीनियरिंग, मेडिकल, पैरामेडिकल, डिप्लोमा, मेडिकल डिप्लोमा के छात्रों को यह सुविधा दी जाएगी.
उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा, ''उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए टीकाकरण अभियान 28 जून से शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत पहले दिन ही 94,000 छात्रों का वैक्सीनेश किया गया है.'' अश्वथा नारायण ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि सभी छात्रों का 10 दिनों के अंदर टीकाकरण कर दिया जाए.
सरकार की ओर से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक जून माह में राज्य को 60 लाख टीकों की आपूर्ति की गई है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि आने वाले महीनों में आपूर्ति को बढ़ाया जाएगा.
बैठक के दौरान तीसरी लहर से निपटने को लेकर भी चर्चा हुई. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पतालों में ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर की मात्रा बढ़ाए जाने पर भी बात हुी. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता 400 मीट्रिक टन बढ़ाई जाएगी.
डिप्टी सीएम ने ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर सहित बिस्तरों की क्षमता को भी बढ़ाने की बात कही. बता दें कि राज्य में मौजूदा वक्त में 58,000 बेड है जबकि इसे बढ़ाकर 84,000 करने की बात कही गई है.
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बिना ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर की सुविधा वाले निजी अस्पतालों को पहले ही नोटिस भेज दिया गया है. ऐसे अस्पतालों को नोटिस में कहा गया है कि अगस्त के अंत तक अनिवार्य रूप से ऑक्सीजन की व्यवस्था कर लें.
भारत को कोरोना के खिलाफ मिला चौथा टीका, मॉडर्ना की वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को DCGI की मंजूरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)