महाराष्ट्र में राजर्षि शाहू फार्मेसी कॉलेज के छात्रों ने शुरू किया ''सेवा किचन'', फ्री में मिलेगा खाना
बुलढाणा में राजर्षि शाहू फार्मेसी कॉलेज के प्रिंसिपल और छात्रों ने मिलकर सेवा किचन शुरू किया है. कॉलेज के प्रिंसिपल गजानन भारतीय का कहना है कि वह अहमदाबाद में चल रहे "सेवा कैफे" से प्रेरित हुए हैं.
मुंबई: महाराष्ट्र के बुलढाणा में अध्यापक और छात्रों ने '' सेवा किचन '' शुरू किया है. इसके तहत कॉलेज के छात्र और छात्राएं लोगों को फ्री में भोजन करवा रहे हैं. खाना खाने के बाद आप अपनी से मर्जी से मन चाही रकम देना चाहें तो दे सकते हैं. छात्रों का कहना है कि इस उपक्रम से होने वाले मुनाफे की रकम से किसान और गरीब के बच्चों की शैक्षिक फीस भरी जाएगी.
बुलढाणा के राजर्षि शाहू फार्मेसी कॉलेज में बतौर प्रिंसिपल काम कर रहे गजानन भारतीय ने गुजरात के अहमदाबाद में चल रहे "सेवा कैफे" से प्रेरित होकर बुलढाणा में "सेवा किचन" 3 महीने पहले शुरू किया है. बता दें कि इस कॉलेज के अंतिम वर्ष के छात्रों को संभागीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मिला. जिसमें उन्हें 25 हजार रुपए की रकम मिली थी.
इसी पुरस्कार की रकम से छात्रों ने खाने का सामान खरीदकर "सेवा किचन" शुरू किया. हफ्ते में 1 दिन रविवार को शाम का भोजन यहां बनाया जाता है. खाना बनाने के लिए कॉलेज की छात्राएं मुफ्त में अपनी सेवा देती हैं जबकि कॉलेज के छात्र आने वाले ग्राहकों को खाना बड़े प्यार से परोसते हैं.
खाने के बाद ग्राहकों से कोई बिल नही मांगा जाता है. अगर ग्राहक चाहे तो अपनी मर्जी से खाने का बिल दे सकता है ताकि उसके पैसों से कोई और व्यक्ति खाना खा सके. इस सेवा के पीछे छात्रों का उद्देश्य आने वाले मुनाफे की रकम से किसान और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की शैक्षिक फीस का भुगतान करना है. सेवा किचन में काम करने वाले छात्र अपने नाम के साथ सर नेम नहीं लगाते हैं बल्कि सरनेम की जगह भारतीय लिखते हैं. जो ये संदेश देता है कि हम सब भारतीय एक हैं.
ये भी पढ़ें-
Ind Vs SL: भारत-श्रीलंका के बीच पहला टी-20 बारिश के कारण रद्द, अगला मैच मंगलवार को