नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारों को लेकर एक स्कूल के छात्रों में विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि बात थाने तक पहुंच गयी. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
दरअसल आगर मालवा जिले के एक प्राइवेट स्कूल में मंगलवार को प्रार्थना सभा में छात्र 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' को लेकर आपस में भिड़ गए. विवाद इतना बढ़ा कि बात आपसी विवाद से निकल कर हिंसा पर आ गयी.
एक वर्ग विशेष के छात्रों ने दूसरे वर्ग के छात्रों पर स्कूल के बाद घात लगाकर हमला कर दिया. छात्रों पर लाठी डंडों से हमला किया गया. पुलिस के मुताबिक इस दौरान दोनों गुटों को समझाने के लिए आए राहगीर भी चोटिल हो गए.
इस मामले में अब पुलिस ने वर्ग विशेष के छात्रों समेत 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस ने इलाके में सख्ती बढ़ा दी है और हर एक गतिविधि पर नजर रथी जा रही है.
यह भी पढ़ें-
Coal Crisis: पीएम मोदी ने बिजली और कोयला मंत्री के साथ की बैठक, एक हफ़्ते में हालात सुधरने की उम्मीद
Pakistan PM Vs Army Chief: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और सेना प्रमुख बाजवा आमने सामने, इस वजह से तकरार