नागरिकता विधेयक: कॉटन यूनिवर्सिटी के छात्रों का एलान, BJP-RSS के लोगों को यूनिवर्सिटी में नहीं घुसने देंगे
डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के पोस्टग्रेजुएट स्टूडेंट यूनियन ने विधेयक के विरोध में मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल और सत्तारूढ़ बीजेपी के सदस्यों को परिसर में नहीं घुसने देने का ऐलान किया था.
गुवाहाटी: कॉटन यूनिवर्सिटी छात्र संघ और इसके पूर्व छात्र संगठन ने सोमवार को नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में विश्वविद्यालय परिसर में बीजेपी और आरएसएस के सदस्यों का प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगाने की घोषणा की है.इससे पहले रविवार को डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के पोस्टग्रेजुएट स्टूडेंट यूनियन ने विधेयक के विरोध में मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल और सत्तारूढ़ बीजेपी के सदस्यों को परिसर में नहीं घुसने देने का ऐलान किया था.
कॉटन यूनिवर्सिटी छात्र संघ के महासचिव राहुल बोरोदोलोई ने असम के सभी विधायकों, सांसदों और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों से विधेयक के खिलाफ खड़े होने का आग्रह किया है. छात्रसंघ और पूर्व छात्र संगठन ने एक बैठक में बीजेपी, आरएसएस और विधेयक का समर्थन करने वाले अन्य संगठनों के सदस्यों का परिसर में प्रवेश पर रोक लगाने का ऐलना किया है. छात्रों का कहना है कि किसी भी बीजेपी और आरएसएस के कार्यकर्ता को यूनिवर्सिटी में नहीं घुसने दिया जाएगा.
गौरतलब है कि मोदी सरकार ने एक बार फिर संसद के शीतकालीन सत्र में नागरिकता संशोधन विधेयक पेश करने का फैसला किया है. पिछली बार ये बिल सिर्फ लोकसभा में पारित हुआ था. जबकी केंद्र सरकार इस बिल को राज्यसभा में पेश नहीं कर पाई थी. वहीं सरकार के इस बिल को संसद में दुबारा पेश करने के बाद इसका विरोध शुरु हो गया है. नॉर्थ-ईस्ट में इसे लेकर खूब हंगामा हो रहा है.
ये भी पढ़ें
गाजियाबाद में 4 मौत से हड़कंप: 2 बच्चों की हत्या के बाद 8वीं मंजिल से 2 पत्नियों के साथ कूदा शख्स
राजीव धवन को मुस्लिम पक्ष ने अयोध्या केस से हटाया, वकील ने कहा- मुझे 'अस्वस्थ' बताना बकवास