संकटग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वहां से निकालने की कोशिश लगातार जारी है. यूक्रेन में फंसे कुछ छात्र मुंबई के बाद आज अहमदाबाद पहुंचे. ये छात्र बीती रात मुंबई पहुंचे थे. छात्रों का कहना है, भारत से छात्रों को धीरे-धीरे निकाला जा रहा है. भारतीय धरती पर कदम रखने के बाद आज अपने राज्य पहुंचने पर छात्रों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी.


छात्रों ने कहा कि यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने हमारी बहुत मदद की. हम भारत सरकार को हर चीज के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं. दूतावास हमें रोमानियाई सीमा पर ले गया, वहां से हमने भारत के लिए उड़ान भरी.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि सरकार यूक्रेन में फंसे सभी भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए दिन-रात काम कर रही है. मोदी ने उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक चुनावी रैली को संबोधित हुए दुनिया भर में मौजूदा संकट का जिक्र किया और देश को ‘‘आत्मनिर्भर’’ बनाकर मजबूत करने की वकालत की. पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने हमेशा अपने हरेक नागरिक के जीवन की सुरक्षा को सर्वोच्‍च प्राथमिकता दी है और जहां भी संकट आया, वहां से अपने नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. 






 


वहीं यूक्रेन से एक विशेष विमान के जरिये रविवार को दिल्ली पहुंचे गुजरात के 32 विद्यार्थियों को वापस लाने के लिए राज्य सरकार ने एक बस की व्यवस्था की है. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने कहा कि भारत ने रूसी सेना के अभियान के बीच यूक्रेन में फंसे हुए अपने नागरिकों को निकालने की शुरुआत शनिवार को की थी. एयर इंडिया की पहली उड़ान रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से 219 लोगों को लेकर उसी दिन शाम को मुंबई पहुंची थी. अधिकारियों ने बताया कि एयर इंडिया की दूसरी उड़ान 250 लोगों को लेकर रविवार को दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरी थी. 


मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, यूक्रेन में फंसे गुजरात के 32 विद्यार्थी निकासी उड़ान से रविवार को सुरक्षित नई दिल्ली पहुंच गए हैं और उन्हें राज्य वापस लाया जा रहा है. कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा, “इन विद्यार्थियों को नई दिल्ली में गुजरात की आवासीय आयुक्त आरती कंवर के मार्गदर्शन में गुजरात भवन ले जाया गया. वहां से उन्हें सड़क परिवहन विभाग की वॉल्वो बस के जरिये गुजरात लाया जा रहा है.” बयान के मुताबिक, राज्य सरकार ने इससे पहले शनिवार को यूक्रेन से मुंबई पहुंचे गुजरात के 44 विद्यार्थियों को लाने के लिए दो बसों की व्यवस्था की थी. मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि रविवार दोपहर को एक और विशेष विमान नई दिल्ली पहुंचा है, जिसमें भी गुजरात के कुछ छात्र मौजूद हैं.


ये भी पढ़ें- Russia Ukraine War: क्या है SWIFT? आर्थिक चोट देकर रूस को 'मात' देने की कोशिश में अमेरिका और उसके सहयोगी देश


ये भी पढ़ें- यूक्रेन पर हमले के बीच रूस की पड़ोसी देशों पर बड़ी कार्रवाई, इन देशों के लिये बंद किया अपना हवाई क्षेत्र