तमिलनाडु के जंगल में लगी आग में 20 छात्र फंसे, बचाव की कोशिशें जारी
निर्मला सीतारमण ने बताया कि चेन्नई में लगी आग में फंसे हुए छात्रों को बचाने के लिए भारतीय वायुसेना वहां जाएगी.
चेन्नई: रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने चेन्नई में लगी आग में फंसे हुए छात्रों को बचाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि कि तमिलनाडु के तेनी जिले में जंगल में लगी आग से छात्रों को बचाने के लिए भारतीय वायुसेना को नियुक्त किया जाएगा.
पहाड़ियों की सैर पर गए थे करीब 20 छात्र
आपको बता दें कि तेनी जिला स्थित कुरकानी की पहाड़ियों की सैर पर गए करीब 20 छात्र जंगल में लगी आग के कारण वहां फंसे हुए हैं. छात्रों के बचाव के लिए वहां दमकल की गाड़ियां पहुंच चुकी हैं.
Just now I have spoken to District Collector. He communicated that 10-15 students have been rescued. They are coming down from the hill. Operation continues.: Defence Minister Nirmala Sitharaman's tweet on forest-fire in Tamil Nadu (file pic) pic.twitter.com/4ZlpOOFALe
— ANI (@ANI) March 11, 2018
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री अनुरोध पर उठाया कदम
निर्मला सीतारमण ने बताया कि वायुसेना का दक्षिणी कमान तेनी के जिला कलक्टर के संपर्क में है. सीतारमण ने कहा कि उन्होंने यह कदम तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी के अनुरोध पर उठाया है.
सीतारमन ने कई ट्वीट कर बताया कि कोयंबटूर के समीप वायुसेना के सुलुर अड्डे से दो हेलीकॉप्टर बचाव अभियान में सहायता पहुंचाने के लिए भेजे जा रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ कुरांगनी में20 विद्यार्थियों के जंगल में आग में फंसे होने के मुद्दे पर तमिलनाडु के माननीय मुख्यमंत्री के अनुरोध पर हमने वायुसेना को बचाव में मदद का निर्देश दिया है.’’ वनकर्मियों ने अब तक 12 छात्रों को बचाया शाम करीब सात बजे सीतारमण ने ट्वीट किया कि उनकी थेनी के जिलाधिकारी से बात हुई है और उन्होंने बताया कि10-15 बच्चे पहाड़ से नीचे आ रहे हैं. उन्होंने जिलाधिकारी के हवाले से बताया कि एक मेडिकल टीम भी मौके पर भेजी गयी है और समीप के चाय बागान के कर्मचारी भी बचाव अभियान में मदद कर रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय जनजातियों और अग्नि एवं बचाव सेवा और वनकर्मियों ने 12 विद्यार्थियों को बचाया है और दूसरे को बचाने का प्रयास चल रहा है . पुलिस के अनुसार कोयंबटूटर और इरोड के विद्यार्थी कुरांगई- कोझुकु पहाड़ी क्षेत्र में प्रशिक्षण ले रहे थे उसी दोरान पूर्वाह्न में अचानक आग लग गयी.जिले के पुलिस अधीक्षक वी बास्करण और राजस्व एवं वन अधिकारी फंसे हुए विद्यार्थियों को बचाने के लिए कदम उठा रहे हैं.