मुन्नाभाई की तरह एग्जाम में नकल करने की कोशिश कर रहे थे छात्र, पुलिस ने ऐसे पकड़ा रंगेहाथ
Cheating In Police Recruitment Process: पुलिस भर्ती प्रक्रिया में नकल करने वाले छात्रों को पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ा जिसके बाद... पढ़ें.
![मुन्नाभाई की तरह एग्जाम में नकल करने की कोशिश कर रहे थे छात्र, पुलिस ने ऐसे पकड़ा रंगेहाथ Students were throwing dust in the eyes of the police in the police recruitment process notice given to 2 others arrested ANN मुन्नाभाई की तरह एग्जाम में नकल करने की कोशिश कर रहे थे छात्र, पुलिस ने ऐसे पकड़ा रंगेहाथ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/25/a09a8113c4579b8ada81055d21a5d26c1671963309407235_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cheating In Police Recruitment Process: पुलिस भर्ती प्रक्रिया (Police Recruitment Process) के दौरान पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर नकल करने की कोशिश करने वालों को पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ा है. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य को नोटिस देकर रिहा कर दिया है.
दरअसल, गोरगांव स्थित उन्नत महानगर पालिका केंद्र में युवराज जारवाल इलेक्ट्रिक ईयरबर्ड (Earbud) के जरिए अज्ञात व्यक्ति के संपर्क में रहकर पेपर हल कर रहा था. दाहिने हाथ के कोहनी तक सन ग्लव्स और सिम कार्ड, चार्जिंग सॉकेट, माइक्रो माइक के साथ आयताकार इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर बैठा था. इसी तरह का प्रयास भांडुप और मेघवाड़ी थाना क्षेत्रों में केंद्र की नकल करने का किया गया.
अन्य साथियों की तलाश कर रही पुलिस
नकल करने वाले इन छात्रों के खिलाफ कस्तूरबा मार्ग पुलिस स्टेशन, गोरेगांव पुलिस स्टेशन, मेघवाड़ी पुलिस स्टेशन और भांडुप पुलिस स्टेशन में मुंबई पुलिस द्वारा अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं. आरोपी रवींद्र काले, नितेश आरेकर, अशोक ढोले को पुलिस ने 41ए का नोटिस देकर रिहा कर दिया है. वहीं, युवराज जारवाल, बबलू मेधरवाल इन दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस आरोपी के साथियों की भी तलाश कर रही है.
ब्लूटूथ लगाकर हल कर रहा था छात्र
इस मामले में कस्तूरबा मार्ग पुलिस ठाणे के जेबी खोट हाई स्कूल सेंटर में रवींद्र काले नाम का छात्र पेन में सिम कार्ड और कान में ब्लूटूथ लगाकर पेपर हल कर रहा था. पुलिस उसके साथी की तलाश कर रही है.
बता दें, परिक्षा में नकल के मामले लगातार दर्ज होते रहे हैं. कर्नाटक में सब-इंस्पेक्टर भर्ती की धोखाधड़ी मामले की चल रही जांच में अब तक 100 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुके हैं. इस मामले में कर्नाटक हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से रिपोर्ट पेश करने को कहा था.
यह भी पढ़ें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)