नई दिल्ली: दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में कोरोना से जंग जीत कर लौटे सब इंस्पेक्टर अमित कुमार का रेड कारपेट बिछा कर स्वागत किया गया. पुलिस अधिकारियों ने इस मौके पर ढोल बजवाए और थाने के सभी स्टाफ ने एसआई अमित का फूल माला पहनाकर स्वागत किया.


एसआई अमित दो हफ्ते पहले कोरोना का शिकार हुए थे. बाद में जब इनके परिवार का टेस्ट कराया गया तो इनकीं पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव आयी थी. फिलहाल अब दोनों की ठीक है और एसआई अमित ने एक बार फिर कनॉट प्लेस थाने मे ड्यूटी जॉइन कर ली है. इस डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी ईश सिंघल भी कोरोना संक्रमित है.


इस मौके पर जहां अपने साथी के वापस लौटने पर साथी पुलिस कर्मियों के चेहरे खिले हुए थे. वही इंस्पेक्टर संजीव यादव की कोरोना के चलते मौत का गम भी था. इंस्पेक्टर संजीव की बुधवार को कोरोना से मौत हो गयी थी. इंस्पेक्टर संजीव पिछले 14 दिन से वेंटिलेटर पर थे. और साकेत मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती थे. इंस्पेक्टर संजीव को दो बार प्लाज्मा थेरपी भी दी गयी थी. लेकिन बावजूद उसके उन्हें बचाया नही जा सका.


दिल्ली पुलिस अधिकारियों ने स्टाफ को संक्रमण से बचाने के लिए कई कदम उठाए हैं जिसमें थानों को डिजिटल बनाने के अलावा कई ऐसी मशीन लगवाई हैं जिनसे एक साथ बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों की वर्दी भी सैनिटाइज की जा सकती है. इतना ही नही पुलिसकर्मियों की डॉक्टर से कॉउंसिलिंग कराने से लेकर उनको योगा भी कराई जा रही है. जिससे पुलिस शारीरिक और मानसिक दोनों तरीकों से मजबूत रहे.


यह भी पढ़े:


रेलवे ने रचा इतिहास, 1 जुलाई को 100 फीसदी ट्रेनों ने समय पर पूरा किया सफर