नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर कर्मवीर की कोविड 19 के चलते दिल्ली के आर्मी बेस हॉस्पिटल में मौत हो गई.  सब इंस्पेक्टर कर्मवीर उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके के एसीपी के साथ जुड़े हुए थे .


2 जून को एसआई कर्मवीर को कोरोना होने की पुष्टि होने के बाद उन्हें आर्मी बेस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां आज उनकी मौत हो गई .सब इंस्पेक्टर कर्मवीर डायबिटिक पेशेंट भी थे. सब इंस्पेक्टर कर्मवीर के परिवार में पत्नी के अलावा उनकी बेटी और एक बेटा भी है.


दिल्ली में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. लॉकडाउन खुलने के बाद हालात बेहद खराब होते नजर आ रहे हैं  साथ ही पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने की संख्या भी बढ़ रही है.


दिल्ली पुलिस के करीब 600 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से अब तक 4 की मौत भी हुई है. करीब दो हजार से ज्यादा दिल्ली पुलिसकर्मी क्वारंटीन हैं.


पुलिस अधिकारी कोशिश कर रहे हैं कि कोरोना से बचने के लिए जरूरी मास्क और पीपाई किट की कमी ना पड़े लेकिन पुलिसकर्मियों को लॉकडाउन खुलने के बाद हालात बेहद खराब होते नजर आ रहे हैं.


दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक हर डिस्ट्रिक्ट में अधिकारी अपने इलाके में पुलिसकर्मियों पर नजर रखता है जिससे पुलिसकर्मी संक्रमण से बच सकें.


पुलिसकर्मियों को समय-समय पर मास्क, सैनिटाइजर और पीपीई किट से लेकर दूसरे सामान दिए जाते हैं जिससे पुलिसकर्मी अधिक से अधिक अपना बचाव कर सकें और यही वजह है कि दिल्ली पुलिस ने अपने सभी थानों को अब आधुनिक करना शुरू कर दिया है. सैनिटाइजर, स्पीकर और दूसरे आधुनिक इक्विपमेंट्स थानों में  लगाए जा रहे हैं जिससे पुलिसकर्मी और शिकायतकर्ताओं के बीच दूरी बनी रहे.


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोरोना नहीं, टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई