विधायक मामला: केजरीवाल बोले- 'दिल्ली वालों पर उपचुनाव थोपे गए हैं'
केजरीवाल ने कहा कि अयोग्य करार दिए गए विधायकों को दिल्ली सरकार ने एक भी रुपया नहीं दिया.
नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि 20 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव दिल्ली के लोगों पर "थोपे" गए हैं और इससे अगले दो सालों के विकास कार्य "बाधित" होंगे. केजरीवाल ने कहा कि अयोग्य करार दिए गए विधायकों को दिल्ली सरकार ने एक भी रुपया नहीं दिया.
उन्होंने यहां बसंत पंचमी के अवसर पर एक कार्यक्रम में कहा, "मैंने इन 20 विधायकों को कई कामों की जिम्मेदारी दी थी. उन्हें स्कूलों, अस्पतालों, मोहल्ला क्लिनिकों की जिम्मेदारी दी गई थी. एक विधायक को सरकारी स्कूलों की जिम्मेदारी दी गई थी."
20 MLA की छु्टी पर केजरीवाल ने ट्वीट में नर्म तो जनता के सामने दिखाए सख्त तेवर
केजरीवाल ने कहा, "ये विधायक स्कूलों का निरीक्षण करते थे कि क्या सरकारी स्कूलों में शिक्षक उपस्थित हैं और इस काम के लिए वह अपनी जेब से खर्च करता थे. हमने इन 20 विधायकों को एक भी रुपया नहीं दिया."
दिल्ली की 20 सीटों का सर्वे: जानें, अगर अभी उपचुनाव हुए तो किस पार्टी को मिल सकती हैं कितनी सीटें
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह बीजेपी से नहीं डरते क्योंकि वह सच्चाई के रास्ते पर चल रहे हैं और दिल्ली की जनता उनके साथ है.