नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में पिछले साल अप्रैल में आतंकवाद रोधी अभियान के दौरान जान गंवाने वाले सूबेदार संजीव कुमार को देश के दूसरे सर्वोच्च शांतिकाल पुरस्कार कीर्ति चक्र से सम्मानित किया जाएगा. एक आधिकारिक प्रेस रिलीज में यह जानकारी दी गई.
प्रेस रिलीज में कहा गया है कि सेना की पैराशूट रेजिमेंट की चौथी बटालियन के सदस्य कुमार केरन में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों के समूह को तलाश करने के लिये हेलीकॉप्टर से उतारी गई विशेष बल की टुकड़ी के एक दल का नेतृत्व कर रहे थे.
गोलीबारी में शहीद हुए थे सूबेदार संजीव कुमार
जारी बयान के मुताबिक, 'हेलीकॉप्टर से उतारे जाने के बाद सूबेदार संजीव कुमार और उनकी टीम ने घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों का पीछा किया. पांच घंटे तक बर्फीले रास्ते से गुजरने के बाद उनका दल आतंकवादियों के ठिकाने तक पहुंच गया.' प्रेस रिलीज के अनुसार, 'इस दौरान जबरदस्त गोलीबारी में सूबेदार संजीव कुमार घायल हो गए और बाद में उनकी जान चली गई.'
शहीद कर्नल संतोष बाबू को मिला महावीर चक्र
बता दें कि बीते साल जून में पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से बहादुरी से लड़ते हुए शहीद कर्नल संतोष बाबू को महावीर चक्र से सम्मानित किया गया है. संतोष बाबू के साथ पांच अन्य सैनिकों को भी मरणोपरान्त सम्मानित किया गया है. नायब सूबेदार नूडूराम सोरेन, हवलदार के पिलानी, हवलदार तेजेंद्र सिंह, नायक दीपक सिंह और सिपाही गुरतेज सिंह को गलवान घाटी के लिए वीरता मेडल दिया गया है.
इसे भी पढ़ेंः
Republic Day 2021: गणतंत्र दिवस पर 18वीं बार परेड का हिस्सा होगा 'रियो', '61 घुड़सवार रेजिमेंट' का करेगा नेतृत्व
Republic Day 2021: जानिए 26 जनवरी को आखिर क्यों मनाया जाता है गणतंत्र दिवस