नई दिल्ली: नौकरशाही में व्यापक फेरबदल के बाद अब वित्त सचिव से ऊर्जा सचिव बनाए गए सुभाष चंद्र गर्ग ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया है. नियमों के मुताबिक, उन्हें अब 3 महीने या स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की अर्जी स्वीकार होने तक के लिए नोटिस देना होगा.


उन्होंने आवेदन ऐसे वक्त में दिया है जब एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली सरकार ने नौकरशाही में आला स्तर पर व्यापक फेरबदल किया है. इस फेरबदल के बाद गर्ग को ऊर्जा मंत्रालय में सचिव बनाया गया था. इससे पहले तक वह वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के विभाग में सचिव थे. अब गर्ग की जगह पर अतनु चक्रवर्ती को नया वित्त सचिव नियुक्त किया गया था.


हालांकि, वित्त मंत्रालय ने कहा कि नियुक्ति प्रक्रिया में मंत्रालय शामिल नहीं है. 1983 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस गर्क ने 2017 में आर्थिक मामलों के विभाग में सचिव के तौर पर कार्यभार संभाला था. वह दिसंबर, 2018 में वित्त सचिव बन गए थे.


वहीं इकॉनोमिक टाइम्स की एक खबर के मुताबिक एस सी गर्ग के इस्तीफे के बाद इकॉनोमिक कैपिटल फ्रेमवर्क (ECF) पर जालान पैनल की रिपोर्ट में अब देरी हो सकती है. बता दें कि जालान पैनल रिजर्व बैंक द्वारा सरकार को अपने रिजर्व फंड से कितना फंड ट्रांसफर किया जाए इसपर रिपोर्ट देनी है. अब खबरों की मानें तो जालान पैनल जल्द नए वित्त मामलों के सचिव से मुलाकात करने वाली है.


यह भी देखें