(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
INS Vagir: भारतीय नौसेना की पनडुब्बी आईएनएस वागीर 20 अगस्त को पहुंचेगी ऑस्ट्रेलिया, कई सैन्य अभ्यासों में लेगी हिस्सा
INS Vagir In Australia: भारतीय नौसेना की सबमरीन आईएनएस वागीर रॉयल ऑस्ट्रेलियाई नौसेना के साथ कई अभ्यासों में भाग लेगी.
Submarine INS Vagir: भारतीय नौसेना (आईएन) की पनडुब्बी आईएनएस वागीर 20 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बंदरगाह शहर फ्रेमेंटल (Fremantle) पहुंच जाएगी. रक्षा मंत्रालय ने शनिवार (19 अगस्त) को कहा कि ये भारतीय नौसेना की पांचवीं कलवरी श्रेणी की पनडुब्बी है. जिसे जनवरी 2023 में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था. ये मुंबई में स्थित है.
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया प्रवास के दौरान, आईएनएस वागीर सबमरीन यहां के पश्चिमी तट पर रॉयल ऑस्ट्रेलियाई नौसेना (आरएएन) की यूनिट के साथ विभिन्न अभ्यासों में भाग लेगी. इसके साथ ही भारतीय नौसेना के जहाज और विमान ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर 11-21 अगस्त तक अभ्यास मालाबार 23 और 22-24 अगस्त तक ऑसइनडेक्स 23 (AUSINDEX) में शामिल हैं.
दोनों देशों की नौसेना के बीच बढ़ेगा सहयोग
ऑसइनडेक्स एक नौसैनिक अभ्यास है जिसे दोनों देशों के बीच एक मजबूत और स्थिर सैन्य सहयोग बनाए रखने के लिए आयोजित किया जाता है. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इसके अलावा, रॉयल ऑस्ट्रेलियाई नौसेना पनडुब्बी और भारतीय नौसेना P8i विमान आईएनएस वागीर के साथ अभ्यास करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि ये तैनाती भारतीय नौसेना और रॉयल ऑस्ट्रेलियाई नौसेना के बीच सहयोग और तालमेल को और बढ़ाएगी.
#IndianNavy’s Kalvari class submarine, #INSVagir on an extended range deployment, will be reaching Fremantle, #Australia on #20Aug 23
— SpokespersonNavy (@indiannavy) August 19, 2023
Maiden deployment by an IN submarine to Australia
Will participate in various exercises with @Australian_Navyhttps://t.co/mZAldZWFfb
File Pics pic.twitter.com/MGdOR98QVl
इससे पहले कोलंबो का किया था दौरा
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, विस्तारित रेंज की तैनाती आईएन पनडुब्बी की ओर से ऑस्ट्रेलिया में पहली तैनाती है और बेस पोर्ट से लंबे समय तक संचालन करने के लिए भारतीय नौसेना की क्षमता और पेशेवर कौशल को प्रदर्शित करती है. इससे पहले तैनाती के दौरान आईएनएस वागीर ने 21 जून 2023 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के हिस्से के रूप में श्रीलंका के कोलंबो का दौरा किया था.
ये भी पढ़ें-
Flying Kiss Row: 'उन्हें शर्म आनी चाहिए', फ्लाइंग किस विवाद पर अब और क्या बोलीं स्मृति ईरानी