Agnipath Scheme Row: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ईडी (ED) में पेशी के विरोध में कांग्रेस (Congress) ने सोमवार जंतर-मंतर पर सत्याग्रह (Satyagrah) किया. इस दौरान कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय (Subodh Kant Sahay) ने पीएम मोदी (PM Modi) पर विवादित बयान दिया जिसके बाद अब सियासत गर्मा गई है. 


वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय ने कहा कि, "मोदी हिटलर की राह चलेगा तो हिटलर की मौत मरेगा." वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपनी "हिटलर" टिप्पणी पर माफी मांगने की मांग की बात कही. साथ ही कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा.


नेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए- अनुराग ठाकुर


अनुराग ठाकुर ने गुस्से भरे अंदाज में कहा, अगर कांग्रेस प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी करती रही तो मतदाता कांग्रेस को गुजरात और देश के हर राज्य में सजा देंगे. उन्होंने कहा कि, ऐसे नेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. केंद्रीय मंत्री ने एक ट्वीट में कहा, "कांग्रेस नेता द्वारा प्रधानमंत्री मोदी पर की गई टिप्पणी उनकी सोच और चिड़चिड़ापन को दर्शाती है."


सुबोध कांत ने दिया था ये बयान...


दरअसल, सुबोध कांत ने कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं के बीच खड़े होकर पीएम मोदी की तुलना एडोल्फ हिटलर (Hitler) से की और कहा कि अगर मोदी हिटलर की राह पर चला तो हिटलर की मौत ही मरेगा. सुबोध कांत आगे बोले, मोदी को शायद पता नहीं है कि हम किस परंपरा फॉलो करते हैं. राहुल गांधी मोदी की आंख में आंख डालकर बात करते हैं. ये झारखंड़ में सीएम को कैसे हटाया जाएं, रोज षड़यंत्र कर रहे हैं. मुझे लगता है कि मोदी ने हिटलर का सारा अध्याय पार कर दिया.


बीजेपी नेता हरिभूषण ठाकुर कांग्रेस पर हमला बोल दिया विवादित बयान


वहीं, सुबोध कांत के इस आपत्तिजनक ट्पप्णी पर बीजेपी भड़क गई और एक के बाद एक कई नेताओं ने कांग्रेस पर हमला बोल दिया. इस कड़ी में बीजेपी नेता हरिभूषण ठाकुर ने पीएम मोदी को भगवान का दर्जा देते हुए कांग्रेस के खिलाफ विवादित बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि, 'अग्निपथ का विरोध कर रहे लोग जिहादी हैं.' उन्होंने आगे कहा, सेना में जाना देश सेवा है, यह कोई नौकरी नहीं है. सुख-सुविधा खोजने वालों की सेना में कोई जरूरत नहीं. सेना में जाने वाले सुख सविधा नहीं देखते, वो भारत मां के लिए प्राणों की आहूति तक देने को तैयार रखते हैं.


सुबोध कांत ने दी सफाई


बयान पर बवाल बढ़ा तो कांग्रेस की तरफ से भी कुछ नेता सामने आए और सुबोध कांत सहाय का बचाव किया. इस मामले ने जब तूल पकड़ा तो सुबोध कांत सहाय एक बार फिर मीडिया के सामने आए और अपने बयान पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि ये एक नारा है कि जो हिटलर (Hitler) की चाल चलेगा, वो हिटलर की मौत मरेगा. नरेंद्र मोदी (PM Modi) से पूछिए, उन्होंने भी ये नारा जरूर लगाया होगा. उनसे पूछिए कि वह कौन सा रास्ता अपना रहे हैं. अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को डिफेंड करने के लिए सेना के तीनों जनरल को आगे कर दिया गया, पीएम और रक्षा मंत्री कहां हैं?


 यह भी पढ़ें.


International Yoga day: मैसूर पैलेस ग्राउंड में पीएम मोदी ने किया योग, बोले- ये जीवन का बना आधार, विश्व के हर कोने में इसकी गूंज


Ram Mandir: राम मंदिर निर्माण के लिए दान दिए गए 22 करोड़ के चेक हुए बाउंस, पता लगाए जा रहे कारण