BJP नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने की थी लव मैरिज, चीनी पंडित को 40$ देकर रचाई थी शादी
सुब्रमण्यम स्वामी की पत्नी का नाम रोक्सना स्वामी हैं. रोक्सना से सुब्रमण्यम स्वामी की पहली बार मुलाकात साल 1964 में हुई थी.
सुब्रमण्यम स्वामी भारतीय राजनीति के जानें-मानें नेता हैं. राजनीति के साथ-साथ वह कानून के भी अच्छे जानकार माने जाते हैं. अच्छे-अच्छे धुरंधरों को उन्होंने धूल चटाई है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने लव मैरिज की थी. शायद बहुत कम लोग ही सुब्रमण्यम स्वामी की प्रेम कहानी से वाकिफ हैं.
सुब्रमण्यम स्वामी की पत्नी का नाम रोक्सना स्वामी हैं. रोक्सना सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं. रोक्सना से सुब्रमण्यम स्वामी की पहली बार मुलाकात साल 1964 में हुई थी. तब हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में रोक्सना मैथमैटिक्स की छात्रा थी और सुब्रमण्यम इकनॉमिक्स के प्रोफेसर थे. रविशंकर म्युजिक कंसर्ट के टिकट सेल करने के दौरान उनकी रोक्सना से मुलाकात हुई. तभी से दोनों दोस्त बन गए और 10 जून 1966 ने शादी कर ली.
चीनी पंडित को 40$ देकर रचाई थी शादी सुब्रमण्यम स्वामी की शादी उस समय की कम खर्चीली शादियों में से एक थी. महज 40 डॉलर के खर्च में ही शादी हो गई. सुब्रमण्यम स्वामी ने खुद एक ट्वीट में बताया है कि उस समय सिर्फ चीनी पंडित ही मौजूद था. उसी पंडित ने उनकी शादी कराई. पंडित को उन्होंने 40 डॉलर दिए. इस दौरान उनकी मां भी वहां मौजूद थी.
ये सब जानकारी सुब्रमण्यम स्वामी ने खुद एक ट्वीट में दी है. दरअसल एक शख्स ने उनसे सवाल किया था कि 'एक भारतीय तमिल और पारसी की अमेरिका में चीनी रीति रिवाज से शादी हुई. पहले प्रोपेज किसने किया आपने या डॉ रोक्सना ने?' हालांकि सुब्रमण्यम ने अपने जवाब में इस बात की जानकारी नहीं दी.
ये भी पढ़ें-
कश्मीरः सरपंच अजय पंडिता की बहादुर बेटी ने कहा- मेरे पापा को पीछे से गोली मारी, कायर हैं वो Explained : क्यों सवालों के घेरे में है भारत की धार्मिक स्वतंत्रता? जानिए- अमेरिकी संस्था की क्या है चिंता