Subramanian Swamy On CDS: बीते दिन सोमवार (18 मार्च) को पुणे के एक कार्यक्रम में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने चीन के उदय और इस देश से सटी अस्थिर सीमाओं को निकट भविष्य में भारत के लिए चुनौती बताया था. इस पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सीधे कहें कि चीन ने जमीन हड़प ली है.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सीडीएस जनरल अनिल चौहान के बयान वाली एक खबर को रीट्वीट करते हुए कहा, “सीडीएस क्या कहना चाहते हैं? वह आगे आएं और स्पष्ट रूप से बताएं कि चीन ने लद्दाख में 4065 किलोमीटर निर्विवाद भारतीय भूमि हड़प ली है. सीडीएस को मोदी चमचे की तरह नहीं बोलना चाहिए.”
‘विवादित सीमाएं विरासत में मिलीं’
दरअसल, सीडीएस चौहान पुणे के सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी के रक्षा और सामरिक अध्ययन विभाग की ओर से आयोजित ‘चीन के उदय और विश्व पर इसके प्रभाव पर तीसरी रणनीतिक और सुरक्षा वार्ता’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे.
इस दौरान उन्होंने कहा, “भारत की प्राचीन सीमाएं आकार लेने लग गई हैं. आज कल हम जिस चुनौती का सामना कर रहे हैं वह अस्थिर सीमाएं हैं. हमें विवादित सीमाएं विरासत में मिली हैं. चीन के तिब्बत पर कब्जे ने उन्हें एक नया पड़ोसी बना दिया और भारत के विभाजन ने एक नए राष्ट्र का निर्माण किया जिससे दुश्मनी और हमारे प्रति नफरत पनपी.”
उन्होंने आगे कहा, “भारत के दोनों ही पड़ोसियों ने सीमा पर विवाद किया है. संघर्षो की वजह से ही वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी), नियंत्र रेखा (एलओसी) और वास्तविक जमीनी स्थिति रेखा जैसा शब्द सामने आए हैं. चीन से सटी अस्थिर सीमाएं और चीन का उदय निकट भविष्य में भारत और भारतीय सशस्त्र बलों के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनी रहेगी.”