हैदराबाद: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने बुधवार को कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) देश में रहने वाले मुसलमान किसी भी तरह से प्रभावित नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि यह कानून उन धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए लाया गया है जो तीन पड़ोसी देशों से आए हुए हैं.


सुब्रमण्यम स्वामी ने हैदराबाद विश्वविद्यालय में ‘नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019: समकालीन राजनीति से परे एक ऐतिहासिक अनिवार्यता’ विषय पर अपनी राय रखी.


उन्होंने कहा कि कांग्रेस नागरिकता कानून पर गलत जानकारियां फैला रही है. इस दौरन उन्होंने विपक्षी कांग्रेस नेताओं को इस मामले पर सार्वजनिक बहस के लिए आमंत्रित किया है.


उन्होंने कहा, ''मैं कांग्रेस के लोगों को मेरे साथ बहस करने की चुनौती देता हूं. वे टेलीविजन पर (कानून के खिलाफ) जो बात कह रहे हैं, वे सभी बकवास हैं.''


उन्होंने कहा, ''भारतीय नागरिक के तौर पर भारत में रहने वाले मुसलमानों को इससे डरने की कोई जरुरत नहीं है. कोई उनसे नागरिकता नहीं छीन सकता.''


CAA प्रदर्शन: सीएम योगी बोले- अगर कोई मरने के लिये आ ही रहा है तो वह जिंदा कैसे हो जाएगा