Tawang Dispute: बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने तवांग के मसले पर अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, पीएम मोदी को ऐसे घेरा
India China Border Clash: अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के तवांग में भारत और चीन के सैनिकों के बीच 9 दिसंबर की रात को झड़प हुई थी, जिसमें भारतीय सेना और चीनी सेना के कुछ सैनिक जख्मी हुए थे.
![Tawang Dispute: बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने तवांग के मसले पर अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, पीएम मोदी को ऐसे घेरा Subramanian Swamy Tweet Attacked on PM Modi Govt Over India China Border Tawang Clash Tawang Dispute: बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने तवांग के मसले पर अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, पीएम मोदी को ऐसे घेरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/13/6e91b869f071ff1808d2a9cee089bb9f1670925133534282_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India China Border Clash: भारत और चीन के सैनिकों के बीच तवांग में हुई हिंसक झड़प के बाद कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार को घेरने में जुटी है. विपक्ष के साथ ही पीएम मोदी को उनकी पार्टी के नेता भी कठघरे में खड़ा कर रहे हैं. हर मसले पर बेबाकी से अपनी राय रखने वाले बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने एक बार फिर अपनी ही सरकार को तवांग के मसले पर घेरने की कोशिश की है.
अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के तवांग में भारत और चीन के सैनिकों के बीच 9 दिसंबर की रात को झड़प हुई थी, जिसमें भारतीय सेना और चीनी सेना के कुछ सैनिक जख्मी हुए थे.
सुब्रमण्यम स्वामी ने सरकार को घेरा
सुब्रमण्यम स्वामी तवांग में हुई झड़प के मसले को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने ट्वीट किया, ''मंत्री संसद में जवाब क्यों दें, जब मोदी मुख्यमंत्री रहते और फिर प्रधानमंत्री बनने के बाद से चीन के साथ नजदीकियां बढ़ी हैं.
Why should Ministers answer in Parliament when Modi has been intimate with the Chinese since he became CM and then PM.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) December 13, 2022
पीएम मोदी पर तंज
सुब्रमण्यम स्वामी ने एक दूसरे ट्वीट के जरिए भी सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. उन्होंने लिखा, ''साल 1962 में नेहरू को विनम्र तरीके से अपशब्द कहे गए थे. क्या मोदी को इसी विशेषण से संबोधित किया जाना चाहिए?''
In 1962 Nehru was abused in colourful language. Should Modi be addressed with the same epithets?
— Subramanian Swamy (@Swamy39) December 13, 2022
'भारत की 1 इंच जमीन पर भी कब्जा नहीं होने देंगे'
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार (13 दिसंबर) को तवांग के मसले पर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में जमीन पर कब्जा किया गया. मोदी की सरकार में भारत की 1 इंच जमीन पर भी कोई कब्जा नहीं जमा सकता है. हमारे जवानों ने जो वीरता दिखाई है, मैं उसकी प्रशंसा करता हूं. सेना ने कुछ ही देर में घुसे हुए सभी सैनिकों को खदेड़ दिया.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने क्या कहा?
वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने संसद में कहा कि 9 दिसंबर को यथास्थिति बदलने की कोशिश हुई थी. उन्होंने कहा, "इस फेस-ऑफ में झड़प हुई और भारतीय सेना ने बहादुरी से चीनी सैनिकों (PLA) को हमारे इलाके में अतिक्रमण करने से रोका और उन्हें उनकी पोस्ट पर लौटने के लिए मजबूर कर दिया. इस दौरान दोनों तरफ के सैनिकों को चोटें आई हैं."
ये भी पढ़ें: India China Tension: ओवैसी ने भारत-चीन झड़प को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- इतनी मजबूत सेना और...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)